आईसीएआई ने चार्टर्ड अकाउंटेंट मई 2022 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर सीए एग्जाम का टाइम टेबल जारी किया गया है.

चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सूचना है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने मई 2022 में होने वाली सीए परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. आईसीएआई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर सीए मई 2022 एग्जाम का टाइम टेबल जारी किया है. सीए फाउंडेशन एग्जाम, सीए इंटरमीडिएट एग्जाम और सीए फाइनल एग्जाम. तीनों की डेटशीट जारी कर दी गई है. आईसीएआई सीए मई 2022 एग्जाम शेड्यूल का पीडीएफ इस खबर में आगे दिया गया है. उसे क्लिक करके आप अपनी परीक्षाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जारी शेड्यूल के अनुसार अलग-अलग कोर्सेज़ और सब्जेक्ट्स के लिए आईसीएआई सीए की परीक्षा 14 मई से शुरू होकर 30 मई 2022 तक संचालित की जाएगी. एग्जाम फॉर्म भरने की तिथियां भी घोषित कर दी गई हैं. आगे देखिए पूरा शेड्यूल
सीए एग्जाम टाइम टेबल
सीए फाउंडेशन की परीक्षा 23 मई से शुरू होकर 29 मई 2022 तक संचालित की जाएगी. सीए इंटर एग्जाम 2022 ग्रुप 1 का संचालन 15 मई से लेकर 22 मई तक किया जाएगा. जबकि सीए इंटर ग्रुप 2 की परीक्षा का संचालन 24 मई से लेकर 30 मई 2022 तक किया जाएगा. सीए फाइनल कोर्स की परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 14 मई से लेकर 21 मई तक होगी. ग्रुप 2 के लिए यह परीक्षा 23 मई 2022 से शुरू होकर 29 मई 2022 तक चलेगी. इसके अलावा मेंबर्स के लिए इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट का आयोजन 14 मई और 17 मई 2022 को किया जाएगा.
सीए एग्जाम मई 2022 का पूरा शेड्यूल
सीए फाउंडेशन एग्जाम 2022 – 23, 25, 27 और 29 मई 2022 सीए इंटर एग्जाम 2022 (ग्रुप 1) – 15, 18, 20 और 22 मई 2022 सीए इंटर एग्जाम 2022 (ग्रुप 2) – 24, 26, 28 और 30 मई 2022 सीए फाइनल एग्जाम 2022 (ग्रुप 1) – 14, 17, 19 और 21 मई 2022 सीए फाइनल एग्जाम 2022 (ग्रुप 2) – 23, 25, 27 और 29 मई 2022
निर्धारित तिथियों में ये परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी. कुछ पेपर्स दो घंटे के होंगे. इनके लिए परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगा. जो पेपर्स 4 घंटे के होंगे, उनके लिए परीक्षा का समय दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक होगा.
कब भरें सीए परीक्षा फॉर्म
सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल एग्जाम्स के लिए परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे. आप आईसीएआई एग्जाम्स की वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. फॉर्म भरने के लिए आपको 21 फरवरी 2022 से लेकर 13 मार्च 2022 तक का समय दिया जाएगा.