अमेरिका के मशहूर सिंगर मीट लॉफ का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो म्यूजिक एलबम ‘बैट आउट ऑफ हैल’ की वजह से वो सबसे ज्यादा चर्चित थे.

अमेरिकी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर आई है. अमेरिका के मशहूर सिंगर मीट लॉफ का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो सबसे ज्यादा चर्चित हुए थे ‘बैट आउट ऑफ हैल’ की वजह से. उनके परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है. उनके परिवार के ओर से फेसबुक के माध्यम से ये बताया गया कि दिग्गज अमेरिकी सिंगर मीट लॉफ अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी पत्नी डेबोराह ने ये जानकारी साझा की है. उनका एलबम आज भी दुनिया के हर कोने में बड़े प्यार से सुना जाता है. सिंगर की ना सिर्फ अमेरिका में बल्कि दुनिया के हर हिस्से में फैंस थे. उनके निधन की खबर से उनके चाहने वालों में मायूसी छाई हुई है.
फेसबुक से परिवार ने दी निधन की जानकारी
सिंगर के फेसबुक अकाउंट से ये जानकारी साझा की है कि मीट लॉफ उस दुनिया में नहीं रहे. उनके अकाउंट सेये पोस्ट किया ही कि हमें बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि आज रात को मीट लॉफ का निधन हो गया है. मीट एक इंटरनेशनल सिंगर थे. उनकी लोकप्रियता मामूली नहीं थी. वो दुनिया के अलग-अलग हिस्से में जाकर शोज करते थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो बीमार चल रहे थे. मीट का जन्म 27 सितंबर 1947 को हुआ था. वो अपने पॉवरफुल आवाज के लिए चर्चित थे. उनका निधन 20 जनवरी 2022 की रात को ही हो गया था. उनके परिवार मेंं दो बेटियां हैं वो आखिरी पलों में उन्हीं के साथ थे.
जीत चुके हैं ग्रैमी अवॉर्ड
उन्होंने कई अवॉर्ड शोज में अपने हुनर को दिखाया है. बेस्ट सोलो रॉक वोकल परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. उनके द्वारा बनाए गए म्यूजिक एलबम को खूब प्रसिद्धि मिली थी. उनके एलबम्स करीब 65 मिलियन तक बिके थे. उनके नाम ऐसे कई अनगिनत रिकॉर्ड थे. उनका जाना वाकई अमेरिकन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है. उन्होंने ना सिर्फ सिंगिंग की बल्कि कई फिल्मों में अभिनय भी किया था. उनके आवाज में एक दमदार एनर्जी नजर आती थी. वो अपने जमाने के रॉकस्टार थे.