पहले चरण की वोटिंग में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इमरान मसूद साइकिल की सवारी छोड़कर अब हाथी की सवारी करने की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा में अनदेखी और टिकट न मिलने से इमरान मसूद नाराज़ हैं और जल्द बसपा में शामिल हो सकते हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहली कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले इमरान मसूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में इमरान अपने समर्थकों बीच में मौजूद हैं और कह रहे हैं कि इन लोगों ने मुझे कुत्ता बना दिया. पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता माने जाने वाला इमरान मसूद चुनावों की घोषणा होते ही कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. इमरान मसूद सहारनपुर देहात से विधायक मसूद अख्तर के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे.
टिकट नहीं मिलने पर लखनऊ से सहारनपुर अपने आवास पर लौटने के बाद इमरान मसूद ने अपने समर्थकों को नसीहत दी. मसूद वीडियो में कह रहे हैं कि दूसरों के पैर पकड़वा रहे हैं, तुम मुसलमान-मुसलमान सीधे हो जाओ मेरे पर क्यो पैर पकड़वा रहे, सारे मेरे पैर पकड़ते फिरेंगे, पैर पकड़वा दिए, कुत्ता बना दिया मेरा’.
बीएसपी में शामिल होने की तैयारी?
पहले चरण की वोटिंग में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इमरान मसूद साइकिल की सवारी छोड़कर अब हाथी की सवारी करने की तैयारी में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा में अनदेखी और टिकट न मिलने से इमरान मसूद नाराज़ हैं और जल्द बसपा में शामिल हो सकते हैं. बेहट से दामाद शायान मसूद और देहात सीट मसूद अख्तर को चुनाव लड़वाना चाहते थे, लेकिन राजनीतिक गलियारों में बेहट से उमर अली और देहात से आशु मलिक का टिकट तय माना जा रहा है.
11 जनवरी को ज्वाइन की थी समाजवादी पार्टी
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से त्यागपत्र देने के ठीक एक दिन शनिवार को पांच बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. उपाध्याय हाथरस जिले के सादाबाद क्षेत्र से विधानसभा के सदस्य हैं. 2022 विधानसभा चुनाव से छह माह पहले से चर्चा थी कि इमरान मसूद सपा ज्वाइन करेंगे और हुआ भी वहीं. कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़कर वह ‘साइकिल’ पर सवार हो गए. हालांकि कांग्रेस में पिछले छह माह से निष्क्रिय थे. 10 जनवरी को अपने समर्थकों की सभा बुलाकर रायसुमारी की थी और 11 जनवरी को लखनऊ एक बंद कमरे में देहात के सिटिंग विधायक मसूद अख्तर के साथ सपा ज्वाइन की.