रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी कभी दोस्त हुआ करते थे और एक-दूसरे के लिए किसी से भी लड़ लेती थीं, लेकिन अब इस सीजन दोनों दुश्मन बन गई हैं.

बिग बॉस 15 अब फिनाले की तरफ बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे शो फिनाले की तरफ जा रहा है, शो में काफी हंगामे भी बढ़ते जा रहे हैं. टिकट टू फिनाले के लिए कंटेस्टेंट्स दोस्ती को साइड में रखकर खेल रहे हैं. इसी बीच अब शो का नया प्रोमो आया है. इस प्रोमो में आप देखेंगे कि रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जीके बीच टिकट टू फिनाले में जाने का मौका है. हालांकि दोनों में से कौन जाएगा ये राखी सावंत पर निर्भर है. दोनों कंटेस्टेंट राखी को टिकट उनके नाम देने के लिए कहते हैं.
लेकिन राखी दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काती हैं. प्रोमो के शुरुआत में आप देखेंगे कि देवोलीना कहती हैं कि ये मेरा आखिरी मौका है वीआईपी में जाने का. फिर राखी, रश्मि को कहती हैं कि देबोलीना ने मुझे मना किया है तुम्हें देने को, लेकिन मैं तुम्हें ही दूंगी. इसके बाद राखी, देवोलीना के पास जाती हैं और कहती हैं, मैं गेम खेलना जानती हूं. मैं तुझे ही टिकट दूंगी.
इसके बाद गुस्से में रश्मि, देवोलीना के पास जाती हैं और कहती हैं, झूठी, लोगों को इस्तेमाल करती है. ये बोलते-बोलते रश्मि, देवोलीना के पास जाती हैं और देवोलीना पर हाथ उठा देती हैं. फिर राजीव अदातिया बीच में आकर दोनों को दूर करते हैं. देवोलीना ये चिल्लाते हुए दिखती हैं कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे छूने की.
वीडियो के एंड में राखी पेन से कुछ लिखते हुए नजर आती हैं. वहीं रश्मि पीछे से चिल्लाती हैं कि राखी तू गलत जा रही है.
बता दें कि देवोलीना और रश्मि पहले अच्छे दोस्त हुए करते थे. इससे पहले वाले सीजन में जब दोनों आई थीं तो एक-दूसरे को पूरा सपोर्ट करते थे. इतना ही नहीं, दोनों एक-दूसरे का सपोर्ट करने के लिए दूसरों से तक लड़ते थे. लेकिन इस बार दोनों एक-दूसरे के खिलाफ हैं. पहले तो किसी को यकीन नहीं हुआ कि दोनों सच में आपस में भिड़ रहे हैं. सभी को लगा कि दोनों गेम खेल रही हैं, लेकिन फिर दोनों के बीच लड़ाई बढ़ती गई और अब तो बात यहां तक पहुंच गई है कि बात हाथापाई पर आ गई.
अब देखते हैं कि आज के एपिसोड में राखी किसका साथ देती हैं और किसे टिकट टू फिनाले जाने का मौका मिलेगा और देवोलीना और रश्मि में से किसे राखी सावंत धोखा देंगी.