सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत के बड़े खिलाड़ियों को अपने-अपने मुकाबलों को जीतने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई.

ओलिंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पीवी सिंधू ने अमेरिका की लॉरेन लैम पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं पुरुष वर्ग में एचएस प्रणॉय ने भी अपना मुकाबला जीता और आगे जगह बनाई. शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू ने दूसरे दौर का मैच केवल 33 मिनट में 21-16, 21-13 से जीता. उनका अगला मुकाबला थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त सुपानिदा केटेथोंग से होगा. पीवी सिंधू ने अपने पहले दौर के मैच में हमवतन तान्या हेमंत को 21-9, 21-9 से हराया था.
महिला एकल में दूसरे दौर के एक अन्य मैच में भारत की सामिया इमाद फारूकी ने हमवतन कनिका कंवल को 21-6, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. उनका अगला मुकाबला अनुपमा उपाध्याय से होगा जिन्होंने स्मित तोशनीवाल को 21-12, 21-19 से पराजित किया. इंडिया ओपन में सायना नेहवाल को हराकर धमाका करने वाली मालविका बंसोड भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं. उन्होंने प्रेरणा नेल्लुरी को सीधे सेटों में 21–10,21-8 से शिकस्त दी. उनकी क्वार्टर फाइनल में टक्कर आकर्षी कश्यप से होगी जिन्होंने अपने मुकाबले में साई उत्तेजिता राव को 21-9,21-6 से हराया.
पुरुष वर्ग में एचएस प्रणॉय ने करीब 65 मिनट तक चले मुकाबले के बाद जीत हासिल की. उन्होंने तीन गेम की टक्कर में प्रियांशु राजावत को 21-11, 16-21,21-18 से हराया. हारने से पहले 19 साल के प्रियांशु ने कड़ी टक्कर दी लेकिन प्रणॉय ने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए बाजी अपने नाम कर ली.