करिश्मा तन्ना की शादी से जुड़े अपडेट जानने के लिए उनके फैंस बेताब हैं. करिश्मा तन्ना ने तो अपनी शादी की तैयारियों को लेकर चुप्पी साधी हुई है, लेकिन इस ग्रैंड वेडिंग को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं.

अभिनेत्री करिश्मा तन्ना अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं. करिश्मा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा से 5 फरवरी को सात फेरे लेने जा रही हैं. फिलहाल, अपनी शादी को लेकर करिश्मा तन्ना ने कोई जानकारी अपने फैंस के साथ साझा नहीं की है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी शादी को लेकर लगातार अपडेट दिया जा रहा है. इस बीच टीओआई ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि करिश्मा तन्ना अपनी शादी की रस्में दो तरह से निभाने जा रही हैं.
वरुण और ससुराल वालों के लिए है करिश्मा का स्पेशल प्लान
चूंकि, करिश्मा गुजराती हैं तो शादी की रस्में गुजराती और दक्षिण भारतीय स्टाइल में निभाई जाएंगी, क्योंकि वरुण एक दक्षिण भारतीय हैं. वरुण कर्नाटक के बेंगलुरू से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए करिश्मा तन्ना चाहती हैं कि वह अपने मंगेतर वरुण की साइड के रीति रिवाजों को भी अपनी शादी का हिस्सा बनाएं. रिपोर्ट में करिश्मा तन्ना की एक दोस्त के हवाले से लिखा गया है कि करिश्मा तन्ना पिछले कुछ समय से अपनी शादी के कपड़ों की प्लानिंग कर रही हैं.
करिश्मा तन्ना अपने होने वाले पति और ससुराल वालों के लिए कुछ स्पेशल करना चाहती हैं, इसलिए उन्होंने एक कांजीवरम साड़ी ली है, जिसपर गोल्ड कढ़ाई हो रखी है. इसके साथ ही अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने साउथ इंडियन स्टाइल के गहने भी लिए हैं. वह इस साड़ी को अपनी विदाई के बाद पहनने वाली हैं, जब वह अपने नए घर में कदम रखेंगी. यह शादी गुजराती और साउथ इंडियन रीति रिवाजों दोनों तरह से होने वाली है.
करिश्मा और वरुण मुंबई में शादी करने वाले हैं. करिश्मा और वरुण ने ग्रैंड वेडिंग का प्लान किया था. सूत्रों के हवाले से टीओआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि हालिया कोविड की स्थिति को देखते हुए करिश्मा और वरुण की बिग फैट वेडिंग होना संभव नहीं है. कोविड नियमों का पालन करते हुए शादी की लिस्ट में मौजूद मेहमानों में कटौती करके इस लिस्ट को केवल 50 मेहमानों तक सीमित रखा गया है.
आपको बता दें कि डेढ़ साल पहले करिश्मा और वरुण की मुलाकात एक कॉमन दोस्त की पार्टी में हुई थी. दोनों दोस्त बने और फिर एक दूसरे को डेट करने लगे. 12 नवंबर, 2021 में दोनों ने सगाई कर ली थी.