उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक उठा पटक राज्य में जारी है. कांग्रेस पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट को जारी कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने 41 उम्मीदवारों की लिस्ट में 16 महिला उम्मीदवारों को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले जारी हुई पहली लिस्ट में 125 उम्मीदवारों की सूची में 50 महिला उम्मीदवारों के भी नाम शामिल हैं.
इन महिलाओं को मिला टिकट
सहारनपुर नगर- सुखविंदर कौर
छर्तवाल- डॉक्टर याशमीन राणा
ठाकुरद्वारा- डॉक्टर सलमा अघा अंसारी
बिलारी- कल्पना सिंह
चंदौसी- मिथलेस
साहिबाबाद- संगीता त्यागी
मोदी- नीरज कुमार प्रजापति
हापुड़- भावना वाल्मीकि
सयाना- पूनम पंडित
देबई- सुनीता शर्मा
खैर- मोनिका सूर्यवंशी
इग्लाश- प्रीति ढांगर
छत्ता- पूनम देवी
मंत- सुमन चौधरी
नवाबगंज- उषा गंगवार
अकबरपुर- प्रियंका जयसवाल
ये भी पढ़े: UP Election 2022: गोरखपुर सीट से योगी के खिलाफ भिड़ेगें चंद्रशेखर