इस प्रावधान के तहत, 3 महीने के मूल वेतन और महंगाई भत्ते की सीमा तक नॉन-रिफंडेबल विड्रॉल या ईपीएफ खाते में सदस्य के जमा राशि का 75 फीसदी तक, जो भी कम हो प्रदान किया जाता है.

देश में कोविड-19 की लहर के बीच कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने सदस्यों को पीएफ खाते से पैसे निकालने की अनुमति दी है. ईपीएफओ ने दूसरी लहर में दो बार नॉन-रिफंडेबल एडवांस निकालने की सुविधा दी है. जिन सदस्यों ने पहले कोविड-19 एडवांस का लाभ उठाया है, वे अब दूसरे एडवांस का विकल्प भी चुन सकते हैं. दूसरे कोविड-19 एडवांस को वापस लेने का प्रावधान और प्रक्रिया वही है जो पहले एडवांस के मामले में थी. आप घर बैठे उमंग ऐप के जरिए चंद सेकेंडों में पैसा निकालने का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. प्रोसेस पूरा होने जाने के बाद आपके खाते में 3 दिन में पैसा आ जाएंगे.
आपको बता दें कि कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान सरकार ने ईपीएफ से पैसे निकालने की सुविधा दी थी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पीएफ खाते से विड्रॉल की अनुमति मिली थी.
कितना ले सकते हैं एडवांस-
इस प्रावधान के तहत, 3 महीने के मूल वेतन और महंगाई भत्ते की सीमा तक नॉन-रिफंडेबल विड्रॉल या ईपीएफ खाते में सदस्य के जमा राशि का 75 फीसदी तक, जो भी कम हो निकाला जा सकता है. सदस्य कम राशि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
कोरोना से पैदा हुई अनिश्चितता के बीच ईपीएफ सदस्य अब किसी भी इमरजेंसी में दोगुने पैसे निकाल सकते हैं. अभी यह सुविधा दोगुना तक या दो बार एडवांस पैसे निकालने तक मिल रही है.
उमंग ऐप से ऐसे निकाल सकते हैं पैसे
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने ट्वीट कर उमंग ऐप के जरिए कोविड-19 एडवांस फाइल करने का तरीका बताया है. ईपीएफओ ने एक वीडियो में इसका पूरा प्रोसेस बताया है.
पीएफ खाते से पैसा निकालने के लिए सबसे पहले पहले अपने मोबाइल में उमंग ऐप डाउनलोड करें.
ऐप डाउलोड होने के बाद ‘कर्मचारी भविष्य निधि संगठन’ पर क्लिक करें.
‘कोविड-19 एडवांस’ को सेलेक्ट करें.
अपना ‘यूएएन’ दर्ज करें. ‘ओटीपी’ प्राप्त करें पर क्लिक करें. इसके बाद ‘ओटीपी’ सबमिट करें और ‘लॉग इन’ पर क्लिक करें.
सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें और ड्रॉप डाउन मेनू से ‘सदस्य पहचान पत्र’ को सेलेक्ट करें. ‘दावे के लिए आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
अपना ‘पता’ भरें और ‘अगला’ पर क्लिक करें
ड्रॉप डाउन मेनू से ‘फॉर्म 31’ चुनें, ‘आवश्यक अग्रिम राशि’ में जितनी राशि की जरूरत है उसे भरें और ‘चेक फोटो’ में अपनी चेकबुक की फोटो अपलोड करें. चेक डिटेल्स में आपका नाम, बैंक अकाउंट नंबर और IFSC साफ नजर आने चाहिए. फोटो जेपीजी या पीडीएफ में होने चाहिए और फोटो की साइज 100kb तक होनी चाहिए.
डिक्लरेशन बॉक्स को चेक करें और ‘ओटीपी सबमिट करें’ बटन पर क्लिक करें. ‘आधार ओटीपी’ प्राप्त होने के बाद ‘सबमिट’ करें बटन पर क्लिक करें. आपका कोविड-19 विड्रॉल फॉर्म सफलतापूर्वक जमा किया गया.