उत्तराखण्ड क्रांति दल ने की अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी कर दी है. इस लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पहली लिस्ट में 16 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई थी. दूसरी सूची में 14 नामों की घोषणा हुई है.
केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह एरी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. पहली सूची में 16 प्रत्याशी नाम फाइनल हुए थे. कुल 30 सीटों पर प्रत्याशियों नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक जल्द ही अन्य 40 सीटों पर जल्द प्रत्याशी घोषित करने का दावा किया जा रहा है.
उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद अब तक 4 विधानसभा चुनाव हुए हैं और बीजेपी और कांग्रेस को 2-2 बार सरकार बनाने का मौका मिला. ज्यादातर सीटों पर यही दोनों दल मुख्य मुकाबले का हिस्सा रहे हैं.
मैदानी जिलों की कुछ सीटों पर बसपा व सपा मुकाबले का तीसरा कोण बनते हैं तो पर्वतीय जिलों में उत्तराखंड क्रांति दल और निर्दलीय भी इस भूमिका में नजर आते हैं. इस बार पहाड़ में आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है.
उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा. 21 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी है. नामांकन की जांच 29 जनवरी को होगी और नाम वापसी की तारीख 31 जनवरी है.
ये भी पढ़े: पढ़े, दिल्ली में सर्दी के सितम से कब तक मिल रही है राहत