सानिया मिर्जा ने पिछले साल ही टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी. मां बनने के बाद वह दो साल के लिए खेल से दूर हो गई थीं.

सानिया मिर्जा टेनिस से संन्यास लेने जा रही हैं. उनका कहना है कि साल 2022 का सीजन उनके लिए आखिरी है. सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार के बाद यह जानकारी दी. सानिया और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचनोक को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें स्लोवानिया की तमारा जिदानसेक और काजा जुवान की जोड़ी ने एक घंटे 37 मिनट में 4-6, 6-7(5) से हराया. हालांकि सानिया अभी इस ग्रैंडस्लैम के मिक्स्ड डबल्स में अमेरिका के राजीव राम के साथ हिस्सा लेंगी.
सानिया मिर्जा ने कहा, ‘मैंने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा. मैं एक-एक सप्ताह खेल रही हूं. पता नहीं है कि मैं पूरे सीजन तक खेल पाऊंगी. लेकिन मैं चाहती हूं कि पूरे सीजन तक रहूं.’ सानिया भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. वह महिला युगल में नंबर वन की रैंकिंग तक पहुंची हैं. उन्होंने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं. इनमें से तीन खिताब महिला युगल और तीन मिश्रित युगल में जीते. उनके नाम 2009 में मिक्स्ड डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन रहा. वहीं वीमन्स डबल्स में 2015 में विंबलडन और यूएस ओपन, 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता.
2013 में सानिया ने सिंगल्स मुकाबले खेलना छोड़ दिया था. इसके बाद से वह केवल डबल्स में ही खेल रही थीं. हालांकि सिंगल्स में खेलने के दौरान भी सानिया ने काफी कामयाबी पाई थीं. उन्होंने कई बड़ी टेनिस प्लेयर्स को हराया था और 27वीं रैंक तक पहुंची थीं.
बेटे के जन्म के बाद 2 साल तक टेनिस से दूर
सानिया मिर्जा करीब 91 सप्ताह तक डबल्स में नंबर वन रहीं. साल 2015 में मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाकर सानिया ने लगातार 44 मुकाबले जीते थे. उन्होंने एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स जैसे इवेंट्स में भी मेडल जीते हैं. सानिया मिर्जा 2018 में बेटे के जन्म के बाद टेनिस कोर्ट से दूर हो गई थीं. इसके बाद दो साल बाद उन्होंने वापसी की थी. वापसी के लिए सानिया ने अपना वजन करीब 26 किलो तक घटाया. वापसी के बाद उन्होंने यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ मिलकर होबार्ट इंटरनेशनल में महिला युगल का खिताब जीता था. इसके बाद वह टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भी खेली थीं. लेकिन वहां उन्हें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली.