रोहित शर्मा इस सीरीज में चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत बुधवार से हो रही है. ये मैच पार्ल के बोलैंड पार्क मैदान पर खेला जा रहा है.साउथ अफ्रीका ने इस मैच मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत की तरफ से वेंकटेश अय्यर डेब्यू कर रहे हैं तो साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसन को डेब्यू करने का मौका मिला है. भारत को टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतने के बाद हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया टेस्ट सीरीज की हार की भरपाई वनडे सीरीज जीतकर करना चाहेगी. वहीं साउथ अफ्रीका टेस्ट की जीत से प्ररेणा लेकर भारत के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ उतरेगी. भारत ने 2018 में जब साउथ अफ्रीका का दौरा किया था तब छह मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से जीत हासिल की थी. तब से अब तक हालांकि काफी कुछ बदल चुका है. तब विराट कोहली कप्तान थे लेकिन अब वह सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे और कोशिश करेंगे कि दो साल से चले आ रहे अपने शतकों के सूखे को खत्म करें. इस सीरीज में केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं-
भारत : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
टेंबा बवुमा (कप्तान), क्विंटवन डिकॉक (विकेटकीपर), रेसी वान डर डुसें, यानेमन मलान,डेविड मिलर, एडन मार्करम, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी, एंडिल फेहलुकवायो, मार्को यानसन.