प्रतापगढ़ जिले के धरियावद थाना इलाके में बदमाशों की गैंग कस्बे से कुछ ही दूरी पर एक सुनसान जगह घात लगाकर बैठेते थे और फिर गुजरने वाले राहगीरों को रोककर मारपीट कर पैसे, मोबाइल लूटते थे. यहीं नहीं अगर किसी के राहगीर के साथ कोई महिला मिल जाए तो उसे बंधक बना लेते थे और दुष्कर्म करते थे. बदमाश इतने शातिर है कि दुष्कर्म का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लेते थे और पीड़िता को धमकी देते थे कि जुबान खोली तो वीडियो वायरल कर देंगे.
वहीं बदमाश जान से मारने की धमकी भी देते थे. इस मामले का खुलासा 2 दिन पहले धरियावद पुलिस ने 5 बदमाशों को लूट की योजना बनाते हुए पकड़ा, उनके मोबाइल से पुलिस को दुष्कर्म के कई वीडियो मिले हैं. अब पुलिस को इन हैवानों का शिकार पीड़िताओं की तलाश है.
प्रतापगढ़ एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी वारदात को होने से रोका गया है. साथ हीं नाबालिग से हुए सामूहिक दुष्कर्म का खुलासा हुआ है और मोबाइल में अश्लील वीडियो की जांच भी करवाई जा रही है. यह खुलासा एक नाबालिक के हिम्मत दिखाने से हो पाया है. 17 जनवरी को धरियावद थाने में एक नाबालिग किशोरी ने केस दर्ज कराया, इसमें उसने बताया कि 22 दिसंबर की रात वह पड़ोस में रहने वाली सहेली और दो परिचितों के साथ बाइक से दूसरे गांव जा रही थी.
इस दौरान रास्ते में दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने पीछा करते हुए डंडा मारकर उन्हें गिरा दिया. बदमाशों ने पहले पीड़िता के साथ मारपीट कर पैसे और मोबाइल छीना फिर पीड़िता का मुंह बांधकर बाइक से सुनसान जगह ले गए. यहां चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाया. वहीं, रात 2:00 बजे बदमाशों ने किशोरी को मुंडिया रोड पर फेंक दिया.
ये भी पढ़े: पढ़े, दिल्ली में सर्दी के सितम से कब तक मिल रही है राहत