किआ कैरेंस ने अपनी प्री बुकिंग को 14 जनवरी को ओपेन किया और उसे पहले ही दिन 7 हजार से अधिक यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त हुई है.

किआ कैरेंस ने अपनी प्री बुकिंग को 14 जनवरी को ओपेन किया और उसे पहले ही दिन 7 हजार से अधिक यूनिट्स की बुकिंग प्राप्त हुई है. दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ की इस कार में 6-7 सीटिंग का ऑप्शन हैं और यह एक प्रीमियम क्लास की एमपीवी कार है और इसे सिर्फ 25 हजार रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. किआ ने इस 3 रो वाली कार को ग्लोबल लॉन्चिंग के दौरान भारत के लिए भी लॉन्च कर दिया था. यह भारत में किआ की चौथी कार है. इससे पहले कंपनी की किआ सेल्टोल, किआ कार्निवल और किआ सोनेट है.
किआ कैरेंस की भारत में कीमत
किआ कैरेंस कई अच्छी खूबियों से लैस है, लेकिन अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है. भारत में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी एक्सएल जैसी कारों से होगा. यह कार ट्रिम लेवल्स के साथ दस्तक देगी, जिसमें प्रीमियम प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस है. इसमें अलग-अलग मल्टीपल पावर ट्रेन और सीटिंग ऑप्शन मौजूद हैं. पांचों की तरह के ऑफ्शन में रोबस्ट हाई सेफ्टी पैकेज का स्टैंडर्ड मिलेगा.
किआ कैरेंस के फीचर्स
इस कार में यूजर्स को 10.25 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो टचस्क्रीन नेविगेशन सिस्टम पर काम करता है. साथ ही इसमें नेक्स्ट जनरेशन किआ कनेक्ट मिलता है. इसमें राइडर्स को प्योर एयर प्यूरीफायर मिलेगा, जो बैक्टीरिया प्रोटेक्शन के साथ दस्तक देगा. इसमें सेकंड रो में वन टच ईजी इलेक्ट्र्रिक टम्बल और स्काई लाइट सनरूफ दिया गया है.
किआ कैरेंस की खूबियां
किआ कैरेंस तीन पावर ट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जो स्मार्ट स्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्ट स्ट्रीम 1.4 टी जीडीआई पेट्रोल वेरियंट है और 1.5सीआरडीआई वीजीटी डीजल है. साथ ही इसमें तीन ट्रांसमिशन का ऑप्शन है, जो 6MT, 7DCT and 6AT हैं. इस व्हीकल में 7 सीटर ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी. इसमें 6 सीटर का भी ऑप्शन मिलेगी.
किआ कैरेंस का इन कार्स से होगा मुकाबला
किआ कैरेंस का मुकाबला हुंडई जैसे ब्रांड की Hyundai Alcazar, मारुति एक्सएल6, टोयोटा क्रिस्टा से होगा. हुंडई की इस कार में भी छह और सात सीटों की विकल्प हैं. वहीं टोयोटा की क्रिस्टा कार में 1462 सीसी का इंजन दिया गया है. इनोवा अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग एमपीवी में से एक है. कंपनी ने इसे पहली बार साल 2005 में लॉन्च किया था और तब से इसे कई बार अपडेट किया गया है.