कोरोना महामारी के कारण चुनाव आयोग से इस बार चुनाव में सभाओं और रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बावजूद सियासी दल आचार संहिता का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशी पर एफआईआर दर्ज हुई.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा 2022 के चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही प्रदेश के सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार का बिगुल बजा दिया है. वहीं, इस बार के चुनाव प्रचारों में कोरोना महामारी के चलते पहले जैसी भीड़-भाड़ पर चुनाव आयोग ने सख्त पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा रही है. इसी के मद्देनजर वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर जिले के दादरी विधानसभा के BJP विधायक प्रत्याशी तेजपाल नागर के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने के तहत FIR दर्ज की गई है.
दरअसल, बीजेपी विधायक तेजपाल नागर सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र दादरी विधानसभा में प्रचार के दौरान ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में मौजूद थे. हालांकि पुलिस के अनुसार तेजपाल नागर द्वारा इसी दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन किया गया है. इसके मद्देनज़र पुलिस की विधायक तेजपाल नागर के अलावा 5 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत दादरी विधानसभा के बिसरख पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है.
बीजेपी उम्मीदवार तेजपाल नागर के खिलाफ दर्ज हुई FIR
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: एक शिकायत के आधार पर, गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने दादरी के भाजपा विधायक तेजपाल नागर के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत 5 से अधिक लोगों के समूह के साथ घर-घर प्रचार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का लगा आरोप
बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी तेजपाल नागर द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे चुनाव प्रचार के दौरान ही सोशल मीडिया पर उनका और उनके समर्थकों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें तेजपाल नागर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर चुनाव प्रचार करते नज़र आ रहे हैं.