नीतीश ने खुद अपने सेपरेशन का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि स्मिता अपने माता पिता के साथ इंदौर में रह रही हैं. नीतीश ने ये भी रिवील किया कि उनका रिश्ता अभी नहीं बल्कि साल 2019 सितंबर के महीने में खत्म हो गया था.

टीवी शो ‘महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज अपनी पत्नी से अलग हो गए हैं. एक्टर नीतीश और उनकी पत्नी स्मिता ने 12 साल लंबा रिश्ता तोड़ दिया है. नीतीश भारद्वाज की पत्नी पेशे से एक आईएएस हैं. नीतीश ने खुद अपने सेपरेशन का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि स्मिता अपने माता पिता के साथ इंदौर में रह रही हैं. नीतीश ने ये भी रिवील किया कि उनका रिश्ता अभी नहीं बल्कि साल 2019 सितंबर के महीने में खत्म हो गया था. उन्होंने बताया कि डिवॉर्स से उन्हें काफी दुख पहुंचा है, इस वजह से वह अच्छा महसूस नहीं कर पा रहे हैं.
नीतीश कुमार ने किया खुलासा- साथ नहीं रहतीं पत्नी
बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक, नीतीश भारद्वाज ने कहा, ‘जी, मैंने साल 2019 में सितंबर के महीने में मुंबई में ही फैमिली कोर्ट में डिवॉर्स फाइल किया था. मैं तलाक के पीछे के कारण में नहीं जाना चाहूंगा. मैं नहीं बताना चाहता कि हमारे अलग होने का कारण क्या था. फिलहाल मामला अभी कोर्ट में ही है. मैं सिर्फ इतना बता सकता हूं कि कई बार डिवॉर्स बहुत पेनफुल भी होता है. जैसी कि आप कोई मरा हुआ जीवन जी रहे हों.’
शादी पर है भरोसा- नीतीश
नीतीश ने आगे कहा- ‘मैं शादी नाम के इंस्टीट्यूशन पर बहुत भरोसा करता हूं. लेकिन मेरे मामले में ये थोड़ा अनलकी रहा. शादी टूटने के कई कारण हो सकते हैं.अगर आप अपने कंपेनियन के हर तरह के एटीट्यूड को कॉम्प्रोमाइज नहीं कर पाते तो फिर मुश्किल हो सकता है. इस दौरान कई तरह की परेशानियां आती हैं, ईगो क्लैश होते हैं, आप लोगों के सोचने के तरीके अलग होते हैं, तो किसी भी मामले में मत अलग होते हैं. ऐसे में जबरिश्ता टूटता है तो इसमें बच्चे सफर करते हैं. बच्चों में इसका बहुत गहरा और बुरा असर पड़ता है. ऐसे में जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ माता पिता ही होते हैं.’
बता दें नीतीश और स्मिता की 2 बेटियां हैं. दोनों बेटियां अपनी मां और नानी का साथ इंदौर में ही रह रही हैं. एक्टर की बात बेटियों से होती है या नहीं इस बारे में नीतीश ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.