संक्रमण की वजह से पिछले चौबीस घंटों में 28 लोगों की जान गई है. राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी आज गिरावट दर्ज की गई है.

दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण के मामलों में शनिवार के मुकाबले कमी दर्ज की गई है. पिछले चौबीस घंटों में 18,286 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो कि शनिवार के मुकाबले करीब 2500 कम हैं. संक्रमण की वजह से पिछले चौबीस घंटों में 28 लोगों की जान गई है. राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों में भी आज गिरावट दर्ज की गई है. एक्टिव केस घटकर 89,819 हो गए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 27.87 फीसदी है. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है.
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के आंकड़ों के साथ ही मौत के मामलों में भी कमी आई है. आज 18286 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 15 जनवरी को 20718 नए केस सामने आए थे,वहीं 30 मरीजों की मौत हो गई थी. मामलों में कमी की वजह कम टेस्टिंग भी हो सकती है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सिर्फ 65621 कोरोना टेस्ट हुए, जबकि 15 जनवरी को 67624 लोगों के टेस्ट किए गए थे. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 30.64 फीसदी से घटकर 27.87 फीसदी हो गई है.
24 घंटों में 21846 लोग कोरोना से ठीक
दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों में 21846 लोग ठीक हुए, फिलहाल कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 89819 है. 68411 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं. कोरोना अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 2591 है, जिसमें से 738 मरीज ICU और 835 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 123 वेंटिलेटर पर हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 30472 से बढ़कर 32983 कर दी गई है.
दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 25363 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 1709970 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. 1594788 लोग करोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. कोरोना की कुल संक्रमण दर- 4.98 फीसदी से बढ़कर 5.02 फीसदी हो गई है, वहीं मृत्यु दर- 1.48 फीसदी है.
राजधानी में बढ़ रहा ओमिक्रॉन का खतरा
राजधानी में ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले पिछले तीन दिनों से घटने के बाद भी कई इलाकों में ओमिक्रॉन के कम्युनिटी स्प्रेड के संकेत मिले हैं. हैरानी की बात ये है कि कोई ट्रैवल हिस्ट्री न होने के बाद भी लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंस के क्लिनिकल वायरोलॉजी विभाग की एक स्टडी में इस कम्युनिटी स्प्रेड के पक्के सबूत मिले हैं. ओमिक्रॉन को लेकर देश में इस तरह का यह पहला अध्ययन है.