दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम नए और युवा चेहरों से लैस नज़र आएगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज से वेंकटेश अय्यर डेब्यू करने जा रहे हैं. भारत के कप्तान केएल राहुल ने 18 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस तरह का संकेत दिए. वेंकटेश अय्यर को भारतीय टीम में छठे गेंदबाजी विकल्प और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में आजमाया जाएगा. आईपीएल 2021 से चर्चा में आए इस खिलाड़ी ने कुछ महीनों पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उस सीरीज में उनका प्रदर्शन ठीकठाक रहा था. इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए भी चुना गया था. अब वे डेब्यू को तैयार हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे केएल राहुल ने मैच से एक दिन पहले कहा कि टीम वेंकटेश अय्यर को मौका देना चाहती है. उन्होंने कहा, छठा गेंदबाजी ऑप्शन काफी अहम है. हमारे पास वेंकटेश अय्यर है और हम उसे मौके देना चाहते हैं. उसने हमारे लिए पहले अच्छा काम किया है. सफेद गेंद की क्रिकेट में छठा बॉलिंग ऑप्शन काफी जरूरी होता है. सभी टीमें इस पर ध्यान देती हैं.