बिहार में एनडीए में चल रही बयानबाजी के लिए मंत्री जीवेश मिश्रा ने उपेन्द्र कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कुशवाहा सरकार की सहयोगी दल के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. जबकि अपने पार्टी और सरकार की राजनीतिक प्रतिद्वंदी के खिलाफ उनका सॉफ्ट कॉर्नर है. मिश्रा ने कहा वह जब से आए हैं तब से अपनी सहयोगी पार्टी पर हमला कर रहे हैं. वहीं आरजेडी नेताओं से प्यार. क्या बात है

बिहार में एनडीए नेताओं के बीच खूब बयानबाजी हो रही है. केन्द्र और राज्य सरकार में साथ रहने के बावजूद दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर खूब हमला कर रहे हैं. सम्राट अशोक से शुरू हुआ बयानबाजी अब शराबबंदी कानून पर पहुंच गया है. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा तो बीजेपी पर बयानबाजी करने में ज्यादा मुखर हैं. जिस पर बीजेपी नेता और नीतीश सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा ने उपेन्द्र कुशवाहा को आड़े हाथ लिया है और पूछा है कि वह सरकार में रह कर सहयोगी दल को टारगेट कर रहे हैं. विपक्ष के लिए उनकी अच्छी बुरी बातें निकल कर नहीं आती हैं.
जीवेश मिश्रा ने कहा इस विषय को भी जनता दल यूनाइटेड को संज्ञान में लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसका पता लगाना चाहिए की क्या उपेन्द्र कुशवाहा जेडीयू में आकर जदयू के हो चुके हैं. या उनका मन अभी भी कहीं और लग रहा है.जीवेश मिश्रा ने सवाल किया है कि किसी और भूमिका में गठबंधन में बैठकर सरकार में खलल तो नहीं डालना चाह रहे हैं. जीवेश मिश्रा ने कहा कि जेडीयू के बड़े नेताओं को कहूंगा कि वह इसपर सावधानीपूर्वक विचार करें.
दूसरों से प्यार अपनों से टकरार क्यों?
मीडिया से बात करते हुए जीवेश मिश्रा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की जबसे जेडीयू में वापसी हुई है वह तब से बीजेपी नेता को खोज-खोज कर हमला बोल रहे हैं. यहां तक कि पीएम मोदी पर भी निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा राजनीतिक प्रतिद्वंदी आरजेडी के बार में बारे में कुछ भी नहीं बोलते हैं.
हर बात को मीडिया में ले आते हैं
इसके साथ ही मंत्री मिश्रा ने कहा कि क्या आरजेडी के साथ उनका सॉफ्ट कॉर्नर है! इसके साथ ही मिश्रा ने कहा कि किसी मुद्दे पर गठबंधन के साथियों के बीच कोई कंफ्यूजन हो तो मिल बैठकर सुलझाया जाए. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा हर बात मीडिया के समक्ष रख देते हैं. वहीं जीवेश मिश्रा के आरोपों पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा उन्हें इस नई बयान बाजी की जानकारी नहीं है. बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा लगातार बीजेपी नेताओं को पर हमला कर रहे हैं. खासकर वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर लगातार हमलावर हैं