नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गाजीपुर फूलमंडी में जिस जगह पर बम को निष्क्रिय किया था उस जगह से 16 अलग-अलग सैंपल उठाए हैं। इन सैंपल से पता लगा है कि बम बहुत ही शक्तिशाली था और उसमें बम बनाने के सभी मिश्रण शामिल थे। यहां तक कि बम में डिटोनेटर भी लगा हुआ था।
स्पेशल सेल के अधिकारी ने ये बात कंफर्म की है कि बम को बनाने के लिए आरडीएक्स व अमोनियम नाइट्रेट समेत सभी बनाने वाली वस्तुओं का इस्तेमाल किया गया था। दूसरी तरफ स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट व सीपीडब्ल्यूडी को सोमवार को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के लिए पत्र लिखेगी।
स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रोहिणी स्थित एफएसएल की टीम ने मौके से 16 तरीके के सैंपल उठाए हैं। एफएसएल ने इन बम के नमूनों को उठाकर स्पेशल सेल को सौंप दिया है। स्पेशल सेल इन नमूनों को सोमवार को रोहिणी स्थित एफएसएल में जमा कराएगी।
एफएसएल के अधिकारियों ने बताया कि बम को बनाने के लिए टिफिन की बजाय लोहे के बॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि उसमें सफेद रंग का पाउडर निकल रहा था। दिल्ली पुलिस को वारदात के तीसरे दिन भी बम रखने वाले के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।