आज के समय मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जिन्हें एक मिनट भी अपने मोबाइल से दूर रहना पसंद नहीं होता है। मोबाइल पास ना होने पर उन्हें बैचेनी होने लगती है। यहां तक कि कुछ लोगों को ये भी आदत होती है कि वो टॉयलेट में बैठकर फोन चलाते हैं, लेकिन ये आदत बहुत खतरनाक है। इससे आप बहुत ज्यादा बीमार हो सकते हैं।
अगर आप टॉयलेट में अपने साथ मोबाइल ले जाते हैं तो आप जानलेवा बीमारी का शिकार हो सकते हैं। आप और आपका पूरा परिवार खतरनाक बैक्टीरिया की चपेट में आ सकता है। क्योकि मोबाइल की चपेट में आए बैक्टीरिया आपके शरीर के साथ हर किसी को अपनी चपेट में ले सकता है। वैसे तो बवासीर की समस्या पाचन क्रिया के कमजोर होने पर होती है। लेकिन अब कुछ हद तक आपका टॉयलेट में मोबाइल लेकर जाना भी जिम्मेदार है.
दरअसल, जब आप मोबाइल लेकर कमोड में बैठते हैं तो उस दौरान मोबाइल पर इतने लीन हो जाते है कि ये भी भूल जाते है कि आप टॉयलेट में बैठे हैं। लंबे समय तक कमोड में बैठने से मांस पेशिंया भी शिथिल हो जाती है। जिससे आपको हेमोरॉयड्स यानी बवासीर होने का खतरा बढ़ जाता है।
टॉयलेट में बैठकर मोबाइल चलाने से दूसरा खतरा बैक्टीरिया होते हैं। जो सीधे आपके मोबाइल पर कीटाणु चिपक जाते हैं। टॉयलेट में हर चीज पर कीटाणु चिपके होते हैं. टॉयलेट से बाहर निकलकर आप हाथ तो धो लेते हैं, लेकिन मोबाइल को नहीं धोते हैं. इसकी वजह से आपको कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं।
ये भी पढ़े: वेट लॉस टिप्स : इस मौसम में तैरने से जल्दी कम होगा वजन