कमल हासन को मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस तमिल को अब तक आप टीवी पर देखकर एंटरटेन होते थे, लेकिन अब ये ओटीटी पर भी अपना कमाल दिखाने को आ रहा है.

बिग बॉस तमिल’के 5वें सीजन यानी कि बिग बॉस तमिल 5 रविवार को ही खत्म हुआ है और इस सीजन के विनर रहे राजू जयमोहन. राजू ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की. अब बिग बॉस तमिल 5 के फिनाले के बाद शो को लेकर एक बड़ी खबर आई है. इस शो के फैंस और दर्शकों इस खबर को सुनकर खुश हो जाएंगे. दरअसल, टीवी के बाद अब ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ रहा है और यहां भी शो को कमल हासन होस्ट करेंगे. नया सीजन 30 जनवरी से ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर प्रसारित होगा. ऐसा पहली बार होने जा रहा है. इसके ओटीटी संस्करण का नाम ‘बिग बॉस अल्टीमेट’ होगा.
इसके पांच सीजन की मेजबानी कर चुके दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन इसकी भी मेजबानी करेंगे. इसमें पुराने सीजन के भी कुछ प्रतियोगी वापस नजर आएंगे. हासन ने कहा कि वह ‘बिग बॉस’ तमिल के ओटीटी संस्करण का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हैं. अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘ओटीटी संस्करण की मेजबानी करके आपके साथ लगातार सम्पर्क में रहने को लेकर काफी खुश हूं. नए प्रारूप (फॉर्मेट) के जरिए अब आपका चौबीसों घंटे मनोरंजन किया जाएगा. मुझे पूरा विश्वास है कि आपको यह नया अनुभव काफी दिलचस्प लगेगा.’’
‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनकी टीम का मकसद नए शो के जरिए लोगों का अधिक मनोरंजन करना है. निर्माताओं के अनुसार, ओटीटी सीजन कुछ सबसे फेमस और बड़े कंटेस्टेंट्स को फिर से मिलाएगा जिससे उन्हें प्रतिष्ठित खिताब का दावा करने, दर्शकों पर जीत हासिल करने और खुद को भुनाने का दूसरा मौका मिलेगा.
वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार का कहना है कि टीम पूरी कोशिश कर रही है कि ये शो अब तक का बेस्ट एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देगा. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस अनोखे शो का जुड़ना तमिल दर्शकों के लिए बेहतरीन, अत्याधुनिक मनोरंजन अनुभव लाने की दिशा में एक निश्चित कदम है. हम ऐसे मनोरंजन अनुभव प्रदान करना जारी रखना चाहते हैं जो एक तरह से उच्च गुणवत्ता वाले हों ताकि दर्शक खुद को उन कहानियों में डुबो सकें जिन्हें हम बताना चाहते हैं.
निर्माताओं के अनुसार, दर्शकों को पूरे सीजन में जोड़े रखने के लिए टीम ने कई मजेदार और इनोवेटिव बदलाव किए हैं. स्टेटमेंट में कहा गया है कि जो सबसे ज्यादा एक्साइटिंग है वो है 24 घंटे की फीड. इसके जरिए फैंस को पता चलेगा कि बिग बॉस के घर में पूरे दिन क्या हुआ. ये दर्शकों के लिए सबसे अलग और मजेदार एक्सपीरियंस होगा.