लखनऊ में बीएसपी चीफ मायावती का जन्मदिन मनाया जा रहा है और अपने जन्मदिन पर मायावती ने दावा किया कि राज्य में अगली सरकार बीएसपी की बनने जा रही है.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का आज जन्मदिन है. आज उनके जन्मदिन पर सभी बधाई दे रहे हैं. वहीं राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीएसपी चीफ मायावती क उनके जन्मदिन पर बधाई दी. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम योगी ने मायावती को फोन पर जन्मदिन की बधाई दी और उनका हाल चाल जाना. वहीं लखनऊ में मायावती ने दावा किया है कि राज्य में चुनाव के बाद बीएसपी की सरकार बनने जा रही है.
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती शनिवार को अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं और पार्टी उनके जन्मदिन को ‘जन कल्याणकारी दिवस’ के रूप में मना रही है. वहीं राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद यूपी की पूर्व सीएम मायावती को फोन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. वहीं इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर अपनी बधाई मायावती की दी. अपने ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा है कि ‘बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री @मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य तथा सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना है।’
जानिए कैसा रहा मायावती का सियासी कैरियर
राजनीति में शामिल होने से पहले मायावती टीचर थीं. बीएसपी संस्थापक कांशीराम के मार्गदर्शन में राजनीति का कैरियर शुरू करने वाली मायावती 1989 में पहली बार सांसद बनीं और वह 1995 में पहली बार उत्तर प्रदेश की सीएम बनी. इसके बाद उन्होंने 21 मार्च 1997 को दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री का पद संभाला. इसके बाद वह 2002 को मायावती तीसरी बार यूपी की मुख्यमंत्री बनीं. इसके बाद वह चौथी बार 2007 में सीएम रही और इस बार उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया और वह राज्य में 2012 तक मुख्यमंत्री बनी रहीं. इसके बाद 2012 के विधानसभा चुनाव में एसपी ने बीएसपी को शिकस्त दी.
मायावती ने किया सरकार बनाने का दावा
आज लखनऊ में बीएसपी चीफ मायावती का जन्मदिन मनाया जा रहा है और अपने जन्मदिन पर मायावती ने दावा किया कि राज्य में अगली सरकार बीएसपी की बनने जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रत्याशी के नाम विधानसभा चुनाव के लिए कर दिए हैं.