उसके पांव जब एक बार क्रीज पर जम गए तो फिर उसे उखाड़ने में कामयाबी किसी भी कैरेबियाई गेंदबाज को नहीं मिली.

अंडर 19 वर्ल्ड कप के आगाज के साथ ही इसमें रोमांच का तड़का लगना भी शुरू हो गया है. अब मेजबान वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले टूर्नामेंट के पहले मैच को ही ले लीजिए. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने जीता. और उसकी जीत का हीरो बना वो बल्लेबाज, जिससे भारत के खिलाफ खेले वॉर्म अप मैच में मुश्किल से 4 रन बने थे. यानी, भारत के खिलाफ 4 रन बनाने वाले खिलाड़ी ने अकेले ही वेस्ट इंडीज को उसी के घर में घुटने पर ला दिया. उसके पांव जब एक बार क्रीज पर जम गए तो फिर उसे उखाड़ने में कामयाबी किसी भी कैरेबियाई गेंदबाज को नहीं मिली.
वेस्ट इंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं रखा नहीं तो नाबाद पारी की जगह उसका शतक भी देखने को मिल ही जाता. हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर टेग विली की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मिली 6 विकेट की जीत में 126 गेंदों पर नाबाद 86 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में 8 चौके शामिल रहे यानी ज्यादातर रन उन्होंने दौड़कर ही बनाए.
वेस्ट इंडीज 169 रन पर ढेर
अंडर 19 वर्ल्ड कप के इस ओपनिंग मैच में वेस्ट इंडीज ने पहले बैटिंग की. ऑस्ट्रेलिया की तीखी गेंदबाजी के आगे मेजबान होकर भी वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों के लिए विकेट पर खड़े रह पाना मुश्किल हो गया. नतीजा या हुआ कि पूरी टीम 40.1 ओवर में सिर्फ 169 रन पर ढेर हो गई. टीम की ओर से उसके कप्तान को छोड़ बाकी किसी बल्लेबाज ने कोई खास पारी नहीं खेली. वेस्ट इंडीज के कप्तान अकीम अगस्तो ने 57 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उसके कप्तान कूपर कोनोली ने 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा निवेतन और टॉम विटने ने भी 3-3 विकेट लिए.
भारत के खिलाफ फेल होने वाले दिखाया गजब खेल
अब ऑस्ट्रेलिया के सामने 170 रन का आसान लक्ष्य था, जिसे उसने 31 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया. और, ऐसा करने में उसे कामयाबी मिली ओपनर टेग विली की वजह से. क्रीज पर उतरकर विली ने ना सिर्फ टीम को अच्छी शुरुआत दी बल्कि अपनी इनिंग को जीत की पारी में भी बदला. इस योगदान के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ये वही टेग विली है, जो भारत के खिलाफ वॉर्म अप गेम में 4 रन बनाकर चलते बने थे.
वेस्ट इंडीज को हराकर ऑस्ट्रेलिया ग्रुप डी में टॉप पर है. वहीं इसी ग्रुप के एक और मुकाबले में श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को हराया.