सीएम ने कहा कि,’ मैं खटीमा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा. हम सब एक साथ हैं और चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इस बार ‘अबकी बार 60 पार’ का नारा दिया है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी दम आजमाएंगे. सीएम पुष्कर धामी खटीमा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, ये जानकारी उत्तराखंड के सीएम ने न्यूज एजेंसी ANI को दी है. उन्होंने कहा कि,’ मैं खटीमा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ूंगा. हम सब एक साथ हैं और चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इस बार ‘अबकी बार 60 पार’ का नारा दिया है. बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची जल्द घोषित की जाएगी.
बीजेपी सत्ता वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है. यही वजह है कि राज्य में बैठकों का दौर जारी है. वहीं जीत की रणनीति पर चर्चा की जा रही है. अब सीएम खुद चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक के बाद सीएम पुष्कर धामी से कहा कि वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. वह खटीमा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि जल्द ही उम्मीवारों की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी. बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी ने अबकी बार 60 पार का नारा दिया है.
अनुभवहीन समझने की गलती न करे कांग्रेस’
खटीमा से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद सीएम धामी ने विपक्ष से उनका चेहरा बताने को लेकर सवाल किया. उन्होंने राज्य कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन हरीश रावत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरीश रावत का 2017 में दो सीटों पर चुनाव लड़ने का अनुभव धरा रह गया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी उन्हें अनुभवहीन समझने की गलती न करे.
चुनावी रण में उतरेंगे सीएम पुष्कर धामी
विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से सभी दल पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे है. एक तरफ कांग्रेस हाथ से गई सत्ता वापस पाने के लिए पूरा दमखम लगा रही है, तो वहींं बीजेपी सत्ता में लगातार बने रहने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. अब सीएम धामी खुद भी चुनावी रण में उतरने जा रहे हैं. यह जानकारी उन्होंने खुद दी है.