टास्क शुरू होने से पहले ही तेजस्वी ने कह दिया था कि वह इस टास्क को जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. साइकिल वाले टास्क में जब प्रतीक जीत के लिए अपना दाव पेच करने लगे तभी तेजस्वी एक्टिव हो गईं.

टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक बिग बॉस में कुछ भी हो सकता है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें शो की कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश बेहद आक्रामक रूप में नजर आ रही हैं. शो में पॉपुलर कंटेस्टेंट बनकर उभरीं तेजस्वी को उस वक्त बहुत गुस्सा आगया जब बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क में प्रतीक सहजपाल उनके सामने आ गए औऱ जीत के लिए उनसे उलझने लगे. वहीं गुस्से में तेजस्वी ने अपना आपा खो दिया. टिकट टु फिनाले टास्क जीतने के लिए ये सारी मशक्कत की जा रही थी. टास्क शुरू होने से पहले ही तेजस्वी ने कह दिया था कि वह इस टास्क को जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. साइकिल वाले टास्क में जब प्रतीक जीत के लिए अपना दाव पेच करने लगे तभी तेजस्वी एक्टिव हो गईं.
टास्क के लिए एक दूसरे से भिड़ गए तेजस्वी और प्रतीक
प्रतीक उनके करीब आए और तेजस्वी की साइकिल को तोड़ने की कोशिश करने लगे. तेजस्वी इस बीच साइकिल को खड़ा रखने की हर संभव कोशिश करती दिखीं. तेजस्वी और प्रतीक इस दौरान साइकिल की छीना छपटी में गिर पड़े. तभी तेजस्वी का पारा चढ़ गया और वह बेहद नाराज हो गईं. ऐसे में तेजस्वी के हाथ में जो भी आया वह उससे ही प्रतीक पर हमला करने लगीं. तेजस्वी के हाथ में साइकिल टूल किट लग गई और उससे औजार निकलने लगे कि तभी तेजस्वी के हाथ में जो भी औजार आया उसी से वह प्रतीक पर वार करने लगीं.
बिग बॉस ने की तेजस्वी को रोकने की कोशिश!
तभी बिग बॉस की आकाशवाणी हुई और उन्हें कई बार इस काम के लिए रोका भी गया. लेकिन गुस्से में तेजस्वी किसी की सुनने को तैयार नहीं हुईं. प्रतीक ने तेजस्वी को दिखाया कि उन्हें कितनी चोटें आई हैं. लेकिन तेजस्वी का सारा ध्यान टास्क पूरा करने पर ही था. बता दें, एपिसोड में जो तेजस्वी और प्रतीक के बीच जो टास्क हुआ था उसमें उन्हें अपनी अपनी साइकिल्स को प्रोटेक्ट करना था. जब प्रतीक तेजस्वी की साइकिल को नुकसान पहुंचाने आते तब तेजस्वी लोहे के औजार से उनपर वार करतीं.
ज्ञात हो शो में किसी भी तरह की हिंसा को स्वीकार नहीं किया जाता है. पिछली बार भी शो में जब उमर रियाज ने हाथापाई या धक्का मुक्की की थी तो उसके बाद उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा था.