
महाराष्ट्र के वर्धा जिले से निठारी कांड की यादें फिर से ताजा हो गई हैं। वर्धा के अरवी शहर में एक प्राइवेट हॉस्पिटल से मानव कंकाल और खोपड़ियां बरामद हुई हैं। ये कंकाल और खोपड़ियां अवैध रूप से गर्भात कराए गए भ्रूण की बताई जा रही हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह कंकाल किसके हैं।
दरअसल ये मामला कदम अस्पताल का है। जहां अवैध गर्भपात मामले में जांच करने पहुंची पुलिस ने जब बायोगैस प्लांट की जांच की तो सबके होश उड़ गए। इस प्लांट में पुलिस को एक दो नहीं बल्कि 11 मानव खोपड़ियां मिलीं। इसके अलावा 56 भ्रूण की हड्डियां भी बरामद हुईं। पुलिस ने अस्पताल से सोनाग्राफी मशीन का कागज जब्त कर लिए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 13 वर्षीय लड़की का अवैध गर्भपात कराने के आरोप में अस्पताल की डॉक्टर रेखा कदम और एक नर्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब 13 वर्षीय एक नाबालिग गर्भवती हुई और अस्पताल ने 30 हजार रुपए लेकर इस लड़की का अवैध तरीके से गर्भपात करा दिया। इसको लेकर पीड़ित लड़की औऱ आरोपी लड़के के परिजनों के बीच झगड़ा हो गया। ये झगड़ा बढ़ने के साथ ही पुलिस तक पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल में दबिश की, जहां सबके होश उड़ गए। फिलहाल अवैध गर्भपात के मामले में डॉ. रेखा कदम सहित नाबालिग युवक और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया।
इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद अब पुलिस की जांच मिले नरकंकालों की पहचान में लगी है। पुलिस का कहना है कि सभी नरकंकालों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, अस्पताल ने इन भ्रूण का वैध तरीके से गर्भपात किया था या फिर अवैध तरीके से। पुलिस ने वहां से दागदार कपड़े, बैग, खुदाई के लिए इस्तेमाल किए गए कुछ फावड़े और वहां फेंके गए अन्य साक्ष्य भी बरामद किए हैं, जिन्हें एकत्र कर फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़े: शोध में दावा, गुस्सा करने से बढ़ती है कार्यक्षमता
ये भी पढ़े: नियमित रूप से अखरोट खाना महिला के लिए है गुणकारी