Election 2022: योगी सरकार से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्होंने अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ली. स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा धर्म सिंह सैनी भी सपा में शामिल हो गए हैं. इन दोनों के अलावा बीजेपी से इस्तीफा देने वाले कई विधायक भी सपा में शामिल हुए हैं.
मंच पर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य
अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद मौर्या और धर्म सिंह सैनी मंच पर पहुंचे.बीजेपी छोड़ने वाले विधायकों में पहले से बृजेश प्रजापति, भगवती प्रसाद सागर, मुकेश वर्मा, रोशन लाल वर्मा, विनय शाक्य और चौधरी अमर सिंह मंच पर मौजूद हैं. यही सब आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. मंत्री पद छोड़ने वाले दारा सिंह चौहान अलग से 16 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता लेंगे.
संजय राउत ने किया बड़ा दावा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में इस्तीफों की झड़ी लगी है. अब तक 14 विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. इस बीच, शिव सेना सांसद संजय राउत ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 10 और मंत्री योगी सरकार से इस्तीफा देंगे. ये हवा किस ओर बह रही आप समझ लीजिए.
ये नेता दे चुके हैं इस्तीफा
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद दारा सिंह चौहान और धर्मसिंह सैनी भी इस्तीफा दे चुके हैं. इसके अलावा 6 विधायकों ने भी बीजेपी से इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने वाले विधायकों में ब्रजेश प्रजापति, रोशन लाल वर्मा, भगवती सिंह सागर, मुकेश वर्मा, विनय शाक्य और बाला अवस्थी के नाम शामिल हैं. बीजेपी से अब तक 14 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें राकेश राठौर, जय चौबे, माधुरी वर्मा और आरके शर्मा पहले ही सपा में शामिल हो चुके है. वहीं अवतार सिंह भडाना राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हुए हैं.