दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के कामयाब होने की काफी उम्मीदें थीं.

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है. केपटाउन टेस्ट में मेजबान टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत का दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया. टीम इंडिया ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीतकर जोरदार शुरुआत की थी लेकिन फिर जोहानिसबर्ग और केपटाउन के मुकाबले गंवा दिए. इसके साथ ही विराट कोहली के हाथों से एक बड़ा कारनामा फिसल गया. अगर वे दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत जाते तो ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाते. साथ ही एक साल के अंदर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल भी कर सकते थे. इंग्लैंड में भारत सीरीज जीतने के मुहाने पर है.
इसके अलावा शिवसेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में से किसी दो में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम होता. कोहली की कप्तानी में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी. भारत ने यह कमाल 2018-19 में किया था. इसके बाद 2020-21 में अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज फतेह की थी. आयरलैंड और अफगानिस्तान को छोड़कर टेस्ट खेलने वाले देशों में अभी दक्षिण अफ्रीका ही एकमात्र ऐसा देश है जहां भारत कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.