आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मथुरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी मैदान में उतरने की चर्चाएं तेज हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 :में अब कम ही समय ही बचा है. इसके साथ ही बीजेपी,कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बीएसपी समेत तमाम सियासी दलों में टिकट बंटवारे को लेकर भी बैठकों का दौर जारी है. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मथुरा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हैं. हालांकि अब इस कयास पर विराम लगता नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक बीजेपी हाईकमान की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के मथुरा सीट से चुनाव लड़ने पर कोई चर्चा नहीं हुई है.
सूत्रों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के पहले तीन चरण के चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर बैठक हुई. मथुरा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है ऐसे में यहां से पार्टी के टिकट पर कौन चुनाव लड़ेगा इस पर चर्चा तेज है. हालांकि बीजेपी की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर चर्चा नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी की जगह पार्टी मथुरा सीट से वर्तमान विधायक और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को ही चुनावी मैदान में उतारेगी.
15 सालों तक मथुरा सीट पर कांग्रेस का रहा कब्जा
उत्तर प्रदेश की मथुरा विधानसभा सीट पर 2002 से 2017 तक 15 साल कांग्रेस का कब्जा रहा था, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस से यह सीट छीन कर भाजपा के खाते में डाल दी थी. इस चुनाव में भाजपा के श्रीकांत शर्मा को 1,43,361 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर इस सीट से तीन बार के विधायक रहे कांग्रेस के प्रदीप माथुर को 42,200 वोट मिले थे. जबकि बसपा के योगेश कुमार को 31,168 वोट मिले थे. वहीं रालोद के अशोक अग्रवाल को 29,080 वोट मिले थे.
मथुरा सीट पर 14 फरवरी को होगा चुनाव
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा का वोट शेयर 56.93 प्रतिशत था, जबकि दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस का वोट शेयर 16.76 प्रतिशत था. वहीं बसपा का वोट शेयर 12.38 प्रतिशत और रालोद का वोट शेयर 11.55 प्रतिशत था. इस बार 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. यूपी में सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा.