पहले खबरें थीं कि सिंबा ने इस शो में दोबारा आने से इनकार कर दिया है. तो वहीं इससे पहले खबरें ऐसी भी थीं कि बिग बॉस के इस सीजन में विशाल कोटियान और राजीव की शो में री-एंट्री होगी.

बिग बॉस का घर रहस्यों से भरी जगह है, जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है. शो के मेकर्स ने शो की लोकप्रियता को देखते हुए बिग बॉस का ये सीजन एक्सटेंड करने का प्लान बनाया है. वहीं खबर है कि शो में जल्द ही सिंबा नागपाल की री-एंट्री होने जा रही है. हालांकि इससे पहले खबरें थीं कि सिंबा ने इस शो में दोबारा आने से इनकार कर दिया है. तो वहीं इससे पहले खबरें ऐसी भी थीं कि बिग बॉस के इस सीजन में विशाल कोटियान और राजीव की शो में री-एंट्री होगी. हालांकि वह शो में प्रतिभागी बन कर नहीं पहुंचेंगे बल्कि सिर्फ एक या दो दिन के लिए घर के अंदर एंट्री लेंगे. लेकिन विशाल कोटियान के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से सब धरा का धरा रह गया.
बिग बॉस की क्रिएटिव टीम ने की सिंबा नागपाल से बात!
लेकिन अब क्रिएटिव टीम ने इस बीच बड़ा बदलाव किय़ा है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक सिंबा नागपाल की शो में राजीव संग री-एंट्री होने जा रही है. इतना ही नहीं दोनों सरप्राइज एलिमिनेशन में भी शामिल हो सकते हैं। बिग बॉस के करीबी सोर्स के मुताबिक- विशाल के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से चीजें बदल दी गई हैं. शो में होने वाली बाकी एंट्रीज को डिले करके कुछ हासिल नहीं होगा, ऐसे में क्रिएटिव टीम ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं. टीम सिंबा नागपाल से मिली थी, इससे पहले वह शो में आने से मना कर रहे थे लेकिन बाद में सिंबा ने शो में आने के लिए हां कर दिया. अब इस दौरान शो में एक इविक्शन भी होगा.’
पहले ऑफर ठुकरा चुके थे सिंबा नागपाल?
बताते चलें, कुछ दिनों पहले भी एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि सिंबा नागपाल ने शो बिग बॉस में एंटर होने से मना कर दिया है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक- नवंबर महीने में शो से इविक्ट होने वाले सिंबा को जब शो में री-एंटर होने के लिए अप्रोच किया गया था तब उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक सिंबा ने कहा था- ‘कुछ दिनों पहले मेरी और रिएलिटी शो की क्रिएटिव टीम की मुलाकात हुई थी. मैंने बिग बॉस में री-एंटर होने के ऑफर को ठुकरा दिया था. मैं शो पर ऐसे चिल्ला नहीं सकता. मैं अपना नजरिया बता सकता हूं. अपने एक्शन को जस्टिफाई कर सकता हूं, किसी को समझा भी सकता हूं. लेकिन मैं ऐसे आवाज ऊंची नहीं कर सकता. मुझे लगता है कि ये एक कमजोर दिमाग की निशानी है, जो कि अपने टेंपर को कंट्रोल नहीं कर सकता. मैंने अपनी जिंदगी में पर्सनली और प्रोफेशनली सब कुछ झेल कर देखा हुआ है. तो ऐसे में अंडों और रोटियों पर लड़ाई करना बड़ा अजीब लगता है. मैं फालतू लड़ाइयां नहीं कर सकता.’