
महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 200 से अधिक पुलिस के जवानों की जान चली गई है. राज्य में बढ़ते कोविड -19 मामलों के बीच राज्य पुलिस ने कहा कि अब तक 265 महाराष्ट्र पुलिस कर्मियों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है.
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक प्रदेश की पुलिस विभाग में COVID-19 के 2,145 सक्रिय मामले हैं. संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. मुंबई में तैनात राज्य पुलिस के जवानों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से संबंधित मौतों की संख्या दर्ज की गई है.
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक राज्य में 265 पुलिस के जवान कोरोना संक्रित होकर अपनी जान गंवा चुके हैं. अकेले मुंबई में अबतक 126 पुलिस जवानों की मौत हो गई है. पुलिस के कई जवानों का अभी इलाज जारी है. इस बीच, महाराष्ट्र ने पिछले 24 घंटों में 46,723 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं.
इसमें से 16,420 नए मामले मुंबई में दर्ज किए गए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय कोरोना के करीब दो लाख 40 हजार 122 एक्टिव मामले हैं. वही ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1367 तक पहुंच गई है. वही पिछले 24 घंटों में 28 हजार से अधिक कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं.
ये भी पढ़े: जानें… मॉर्निंग वॉक से पहले क्या तैयारियां जरूरी हैं