आसिम रियाज ने बिग बॉस के इस फैसले पर भी बात की और इस कदम को गलत बताया. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे शो बिग बॉस सीजन 15 में उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच ‘टिकट टु फिनाले’ टास्क के दौरान गहमा-गहमी हो गई थी. इस बीच दोनों के बीच मामला गरम हो गया और बात हाथापाई तक जा पहुंची.

शो बिग बॉस में वीकेंड का वार में उमर रियाज को शो से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद अब उनके भाई और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट आसिम रियाज ने इस पर रिएक्ट किया है. आसिम रियाज ने बिग बॉस के इस फैसले पर भी बात की और इस कदम को गलत बताया. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे शो बिग बॉस सीजन 15 में उमर रियाज और प्रतीक सहजपाल के बीच ‘टिकट टु फिनाले’ टास्क के दौरान गहमा-गहमी हो गई थी. इस बीच दोनों के बीच मामला गरम हो गया और बात हाथापाई तक जा पहुंची. इसी के बाद बिग बॉस ने उमर को दोष दिया औऱ वीकेंड का वार में फैसला सुनाने का आदेश जारी किया था.
उमर रियाज को लेकर पहले से लगने लगे थे कयास
हालांकि शो में उमर के शो छोड़ने के पहले से ही ऐसे कयास लगने शुरू हो गए थे कि उमर को शो से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. वहीं बीबी एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना भी शो पर भड़कती हुई दिखाई दी थीं. अब आसिम मामले में खुलकर बोलते हुए नजर आए हैं. असल में जिम जाते हुए कुछ पैपराजी ने आसिम को देखा तो उनसे शो बिग बॉस को लेकर सवाल किया जाने लगा. मानव मंगलानी के इंस्टा से इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें आसिम अपने भाई के लिए बोलते नजर आ रहे हैं.
आसिम रियाज ने उठाया सवाल- पहले भी शो पर दिए गए धक्के
इसके बाद आसिम ने बीबी 15 को लेकर कहा कि ‘जो भी शो में हुआ वो अनफेयर था. इससे पहले भी कोई धक्के मार रहा था. मेरे हिसाब से बिग बॉस में कई कंटेस्टेंट थे जो कि एक दूसरे को धक्का मारते थे. लेकिन तब तो कोई भी नहीं निकला घर से. उमर ने ऐसा किया तो अनफॉर्चुनेटली उसको निकालना पड़ा.’ उन्होंने आगे कहा- ‘प्रतीक और करण ने भी धक्के दिए हैं. तब भी फेयर डिसीजन लेना चाहिए था, निकालना चाहिए था. इस टाइम उमर को निकाल दिया गया. जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि उमर की गेम बहुत स्ट्रॉन्ग थी. जब आप वीकेंड का वार देखो तो असल में उन्होंने बताया है कि उमर कितना स्ट्रॉन्ग है और वो बाकियों की गेम कैसे स्ट्रॉन्ग नहीं होने दे रहा है.’
आसिम ने आगे कहा कि उसने ऑडियंस के दिलों को जीता है औऱ क्या चाहिए, जरूरी यही है. आसिम ने कहा- उमर का धक्का किसी को भी नहीं दिखा. उसे उकसाया गया फिर उसका रिएक्शन सामने आया. अब खैर उसने दिल जीते हैं लोगों के और क्या चाहिए.’