सर्दियां आते ही हमारी त्वचा में कई तरह के बदलाव आने लगते हैं। सर्दियों के मौसम में त्वचा की नमी गायब होने लग जाती है जिसकी वजह से ड्राइनेस जैसी समस्याएं पैदा होती हैं। ठंड में त्वचा की रंगत बरकारार रखना बड़ी चुनौती बन जाती है। घर-दफ्तर के काम के बीच अगर आप खूबसूरती बरकरार रखने के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर पाती हैं और स्कीन के समस्याओं को दूर करना चाहते है, तो आजमाएं पांच तरह का आटा क्योकि ठंड के मौसम में मक्का-बाजरा की गर्मागर्म रोटियां न सिर्फ स्वाद देती हैं, बल्कि स्किन की टेनिंग कर बढ़ती उम्र को भी रोकती हैं।

बाजरे का आटा
बाजरे का आटा चेहरे में कसाव लाता है। ये विंटर टैनिंग कम करने में भी मदद करता है। 1 टेबल स्पून बाजरे के आटे में 1 टी स्पून कच्चा दूध और 1 टी स्पून गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। जब पैक सूख जाए, तब चेहरे पर पानी के छींटे डालें और क्लॉक वाइज हाथों को घुमाएं। ये क्लींजर की तरह भी काम करता है।
ज्वार का आटा
पिंपल्स की परेशानी हो, तो बाजरे के आटे का फेस पैक एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ये आटा पिसने के बाद भी कुछ मोटा होता है इसलिए इसका इस्तेमाल फेस स्क्रब की तरह किया जा सकता है। 1 टेबल स्पून बाजरे के आटे में 1 टेबल स्पून कच्चा दूध डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर रखने के बाद धो लें।
गेहूं का आटा
गेहूं के आटे की खासियत है कि ये डेड स्किन हटाने में मदद करता है। इसके लिए 2 टेबल स्पून गेहूं के आटे को द कप गुलाब जल में रातभर भिगोकर रख दें। सुबह इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे डेड स्किन की परेशानी दूर होती है। इस मिश्रण का इस्तेमाल हाथ-पैर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी कर सकती हैं।

मक्के का आटा
मक्के का फेस पैक चेहरे के लिए इसलिए फायदेमंद है, क्योंकि इसमें मौजूद प्रोटीन स्किन में कोलेजन बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही ये ड्राईनेस और मुंहासों से भी बचाता है। 1 टेबल स्पून मक्के के आटे में एक टेबल स्पून कच्चा दूध और 1 टी स्पून शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धो लें।
चावल का आटा
चावल का फेस पैक स्किन व्हाइटनिंग के लिए बेहतर होता है। इसके अलावा ये डार्क सर्कल्स हटाने और स्क्रब के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सर्दियों में ड्राई स्किन से परेशान हैं, तो 1 टेबल स्पून चावल के आटे में, 1 टेबल स्पून गुलाब जल और 1 टी स्पून शहद डालकर पैक बनाकर इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़े: सर्दियों में अजवाइन का जरूर करें सेवन, मिलेंगे ये फायदें