अगर आपको भी स्मार्टवाच पसंद है तो ये खबर बिलकुल आपके लिए है। दरअसल DIZO ने हाल ही में DIZO Watch R को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। DIZO Watch R में एमोलेड डिस्प्ले भी दिया जा रहा है। Dizo Buds Z Pro ईयरबड्स और Dizo Watch R को बीते हफ्ते ही लॉन्च कर दिया गया है। तो आईए हम आपको बताते है इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में…
Dizo Watch R की स्पेसिफिकेशन
DIZO Watch R में 1.3 इंच की अल्ट्रा शार्प एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 360×360 पिक्सल है। वॉच 45mm राउंड डायल के साथ मिल रहा है, जो कि मेटल फ्रेम में है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है जो कि एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ दिया जा रहा है । इसके साथ 150+ कस्टमाइजेबल वॉच फेसेज भी मिल रहा है।

इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको अलवेज ऑन डिस्प्ले भी दिया जा रहा है। राउंड स्क्रीन के साथ आने वाली Dizo Watch R कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है। जिसके अतिरिक्त इसमे हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर के अतिरिक्त ब्लड ऑक्सीजन के लिए SpO2 सेंसर भी दिया जा रहा है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5ATM की रेटिंग भी मिल चुकी है।
इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 10 दिनों के बैकअप भी दिया जा रहा है। जिसके साथ 150 से अधिक वॉच फेसेज का सपोर्ट दिया जा रहा है। जिसके साथ मैग्नेटिक चार्जिंग डॉक मिलने वाला है। इसे Dizo एप के साथ कनेक्ट किया जाने वाला है। Dizo Watch R का केस मेटल का है और इसमें 2 बटन भी दिए जा रहे है। वॉच को ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर में खरीद सकते है और डीजो के इस वॉच का मूल्य 3,999 रुपये है, हालांकि लॉन्चिंग ऑफर के अंतर्गत इसे आप 3,499 रुपये में खरीद सकते है।
ये भी पढ़े: Moto G71 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स