ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट ड्रॉ हुए अभी कुछ ही पल बीते थे कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक खबर सुनाकर तगड़ा झटका दे दिया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट ड्रॉ हुए अभी कुछ ही पल बीते थे कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक खबर सुनाकर तगड़ा झटका दे दिया. दरअसल, इसके कयास तो पहले से थे. लेकिन अब कप्तान ने उस पर अपनी मुहर लगा दी है. सिडनी टेस्ट के ड्रॉ होते ही उन्होंने साफ कर दिया कि 5वां टेस्ट जोस बटलर नहीं खेल रहे. एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट में बटलर के नहीं खेलने का फैसला कोई उनके खराब फॉर्म को लेकर नहीं लिया गया है. बल्कि इसके पीछे है वो इंजरी जो सिडनी टेस्ट के दौरान जोस बटलर को मिली है.
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 24 साल बाद कोई टेस्ट मैच ड्रॉ कराया है. इससे पहले चौथी पारी खेलते हुए आखिरी बार उसने साल 1998 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैच ड्रॉ कराया था. जाहिर है कि जीत भरसक ना मिली हो फिर भी कामयाबी इंग्लैंड की बड़ी है. लेकिन, इस ड्रॉ के बाद 5वें टेस्ट से जोस बटलर के बाहर होने की खबर इंग्लैंड के क्रिकेट फैंस के लिए झटके की तरह है.
बटलर के नहीं खेलने की खबर जो रूट ने की कन्फर्म
जो रूट ने सिडनी टेस्ट के बाद पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में बताया कि जो बटलर की हाथ की उंगली में चोट है, जिसके चलते उन्हें घर वापस जाना पड़ रहा है. बटलर को सिडनी टेस्ट की पहली पारी में विकेटकीपिंग करते हुए उंगली में चोट लगी थी. हालांकि, उसके बावजूद उन्होंने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की. बटलर ने सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 11 रन बनाए.
जोस बटलर की जगह लेंगे सैम बिलिंग्स
इंग्लैंड को 5वां टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में खेलना है. ये टेस्ट डे-नाइट खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में जोस बटलर की जगह लेने के लिए केंट के लिए क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को बुलाया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि होबार्ट में खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट में सैम बिलिंग्स का टेस्ट डेब्यू हो सकता है. बिलिंग्स गोल्ड कोस्ट में थे. वहां से वो 500 मील की ड्राइविंग कर सिडनी पहुंचे हैं.