उमर की एक गलती उन्हें भारी पड़ गई, जिसका अंजाम ये हुआ कि उन्हें शो से बाहर आना पड़ा। बिग बॉस से बाहर आने के बाद उमर ने अपने फैंस से लाइव सेशन के जरिए संपर्क साधा।

बिग बॉस 15: बिग बॉस से बाहर होने के बाद से उमर रियाज के फैंस बेहद मायूस हैं। फैंस के साथ साथ उमर रियास को भी उम्मीद थी कि वह बिग बॉस फिनाले का हिस्सा तो बनेंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। उमर की एक गलती उन्हें भारी पड़ गई, जिसका अंजाम ये हुआ कि उन्हें शो से बाहर आना पड़ा। बिग बॉस से बाहर आने के बाद उमर ने अपने फैंस से लाइव सेशन के जरिए संपर्क साधा। इंस्टा लाइव के दौरान फैंस उमर रियास को सपोर्ट करते नजर आए और खूब सारा प्यार लुटाते दिखे।
ऐसे में रियास ने अपने फैंस को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा। उमर ने इस लाइव सेशन के दौरान बिग बॉस टीम को भी शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि ‘शुक्रिया मुझे मौका देने के लिए। बिग बॉस की वजह से ही मुझे नई पहचान मिल पाई है।’
सलमान खान से थप्पड़ भी खा लेते उमर रियास
उमर ने आगे सलमान खान के लिए भी कहा कि- ‘शो में अगर सलमान खान से डांट भी खानी पड़ती तो मैं खा लेता। अगर सलमान खान गुस्से में थप्पड़ भी मार देते तो खुशी खुशी खा लेता, इस सोच के साथ की सलमान भाई ने मारा है।’
करण कुंद्रा संग बिताए पलों पर उमर रियास ने कही दिल की बात
शो के कुछ यादगार पलों पर बात करते हुए उमर ने कहा कि वह अपने दोस्त और शो के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा से अकसर कहते थे कि ‘कितना अच्छा होगा अगर तू औऱ मैं फाइनल्स में साथ स्टेज पर खड़े होंगे और सलमान भाई हम दोनों का हाथ उठा कर विनर का नाम घोषित करने वाले होंगे। विनर कोई भी हो, फर्क नहीं पड़ता।’
सब पहले से लिखा है- बोले उमर रियास
उमर ने इस दौरान कहा कि वह चाहते थे कि बिग बॉस 15 की ट्रॉफी वह साथ घर ले जाते लेकिन ऐसा हो न पाया। उन्होंने आगे कहा कि ‘ये सब पहले से लिखा हुआ है। ऊपर वाले ने मुझे यहां लाना था ले आया, फिर इस घर से बाहर भेजना था अब भेज दिया।’ बता दें, शो बिद बॉस 15 में उमर रियास बेहद स्ट्रॉन्ग कंटेंडर बनकर उभरे थे। जब वह शो पर आए थे तब उन्हें लोग आसिम रियास के भाई के तौर पर जानते थे। लेकिन शो में रहते हुए उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई। इसके बाद उमर शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक बन गए।
उमर के शो से बाहर होने की खबर डिक्लेयर होने से पहले ही पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने एक ट्वीट पोस्ट कर बिग बॉस पर गुस्सा उतारा था। उन्होंने बिना ज्यादा कुछ कहे कहा था कि ‘चाहो तो वोटिंग करा लो और फिर निकाल दो।’