ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका दौरे पर बल्ले से नाकाम साबित हुए हैं. जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में वो खाता भी नहीं खोल पाए.

पिछले काफी समय से भारतीय मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप होने की बातें सुर्खियों में हैं, जिनमें लोग लगातार विराट कोहली , अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के बल्ले की खामोशी की बातें कर रहे हैं. हालांकि एक और ऐसा बल्लेबाज है जिसने पिछले काफी समय से बड़ी पारी नहीं खेली है और वो बेहद ही खराब फॉर्म से जूझ रहा है. बात हो रही है ऋषभ पंत की जो साउथ अफ्रीका दौरे की चारों पारियों में फ्लॉप साबित हुए हैं. पंत फ्लॉप तो हुए ही लेकिन इसके साथ-साथ उन्होंने जिस तरह के गैरजिम्मेदाराना शॉट्स खेले हैं उसके बाद वो कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स के निशाने पर हैं. यही नहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी उनपर बड़ी बात कही और अब केपटाउन टेस्ट से पहले विराट कोहली ने भी ऋषभ पंत पर जबर्दस्त बयान दिया है.
विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ऋषभ पंत जिस तरह का शॉट खेलकर आउट हुए उसके बाद उनसे प्रैक्टिस में बातचीत हुई. देखिए हर बल्लेबाज को पता होता है कि उसने क्या गलती की है. बल्लेबाज जानता है कि उसे किस हालात में कौन सा शॉट खेलना चाहिए था.’
पंत की गलती देख विराट को याद आए धोनी
विराट कोहली ने धोनी की एक बात का उदाहरण देते हुए पंत को इशारों ही इशारों में समझाया. विराट कोहली ने कहा, ‘एमएस धोनी ने मुझे कहा था कि अगल आप कोई गलती करती हो तो उसे दूसरी बार करने में 7 से 8 महीने का अंतर होना चाहिए. तभी आपका करियर लंबा हो सकता है. मैंने इस बात को समझा और उसे पूरी तरह ढालने की कोशिश की.’ विराट कोहली ने माना कि पंत ने गलती की लेकिन वो सुधार के लिए हमेशा तैयार हैं और जल्द ही वो बेहतर वापसी करेंगे.
साउथ अफ्रीका दौरे पर ऋषभ पंत फ्लॉप
बता दें साउथ अफ्रीका दौरे पर पंत का बल्ला खामोश रहा है. उन्होंने 4 पारियों में महज 14.75 के औसत से 59 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 34 रन ही रहा है. बता दें जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में पंत महज 3 गेंद खेलकर 0 पर आउट हो गए थे. पंत ने रबाडा की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा और गेंद बल्ले पर लगकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई. पंत के इस शॉट की काफी निंदा हुई थी. गौतम गंभीर ने तो यहां तक कह दिया था कि बहादुरी और बेवकूफी में अंतर होता है और उसे समझने की जरूरत है.