अब वनप्लस नॉर्ड सीई के फटने का आरोप यूजर ने लगाया है. यूजर का दावा है उसने वनप्लस नॉर्ड सीई स्मार्टफोन 6 महीने पहले ही खरीदा था.

एक बार फिर वनप्लस का फोन फटने का मामला सामने आया है. इस बार वनप्लस नॉर्ड 2 नहीं बल्कि वनप्लस नॉर्ड सीई के फटने का आरोप यूजर ने लगाया है. इसको लेकर ने फोटो भी शेयर किया है.
जर ने इन फोटो को Linkedin और ट्विटर पर शेयर किया है. हालांकि, पोस्ट को खबर लिखे जाने के समय डिलीट किया जा चुका था. वनप्लस नॉर्ड सीई को लेकर यूजर ने बताया कि जैसे उसने जेब से फोन निकाला वो ब्लास्ट हो गया.
यूजर ने ये भी दावा किया कि कंपनी ने उसे हैंडसेट रिप्लेस करके नया फोन देने का ऑफर दिया है. ट्विटर यूजर दुष्यंत गोस्वामी ने ट्विटर पर बताया कि 6 महीने पहले वनप्लस नॉर्ड सीई खरीदा था.
यूजर ने कहा उनके पास काफी पॉपुलर ब्रांड वनप्लस का फोन था जो बेस्ट क्वालिटी देने का वादा करते हैं. उनका फोन केवल 6 महीने ही पुराना था. ये ना केवल बुरा है बल्कि घातक भी है. क्या दुर्घटना होने पर ब्रांड जिम्मेदारी लेगा?
दूसरे ट्वीट में दुष्यंत गोस्वामी ने दावा किया कंपनी ने उन्हें एक नया यूनिट ऑफर किया. सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद. टीम ने वादा किया है कि वो नया यूनिट मंगलवार तक भेज देंगे. हालांकि, इस पोस्ट अब डिलीट किया जा चुका है. गर यूजर का दावा सही है तो ये पहली बार होगा जब वनप्लस ब्लास्ट हुए फोन के बदले नया फोन दे रहा है. वनप्लस ने इसको लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नही.