भारत में कारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कार खरीदने से पहले लोग उसकी डिजाइन, कीमत, फीचर्स को देखते हैं. इन दिनों लोगों में सनरूफ कारों को लेकर क्रेज देखा जा सकता है. हर किसी की इच्छा होती है कि वह सफर के दौरान नीले आसमान और प्रकृति का दीदार कर सके. अगर आप सनरूफ वाली कार लेने की योजना बना रहे है तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि आपके पास क्या क्या ऑप्शन हैं. यहां बताए गए सभी ऑप्शन 10 लाख रुपये के बजट में हैं. इन कारों में महिंद्रा, टाटा, होंडा और हुंडई की कारें भी लिस्ट में आ चुकी है.

Tata Nexon XM (S)
TATA की पेट्रोल से चलने वाली Nexon XM (S) सबसे सस्ती कार है जिसे आप सनरूफ के साथ खरीद पाएंगे. यह एक मिड-स्पेक मॉडल है और इसमें ऑटो-फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैम्प्स और 4-स्पीकर हरमन साउंड सिस्टम जैसे फीचर हैं. जिसका मूल्य 8.86 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

Hyundai i20 Asta (O)
जैज की भांति, i20 के केवल टॉप-स्पेक एस्टा (O) वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिल रहा है. हुंडई की प्रीमियम हैचबैक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक जैसे सेगमेंट-बेस्ट फीचर्स से भरा हुआ है. इसमें केवल 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन से लैस i20 में 10 लाख रुपये से कम में सनरूफ मिल रहा है. सनरूफ के साथ उपलब्ध एकमात्र अन्य वेरिएंट 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (11.18 लाख रुपये) और डीजल-मैनुअल (10.60 लाख रुपये) हैं. जिसका मूल्य 9.41 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

Honda WR-V
होंडा कंपनी अपनी शानदार फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन वाली कारों के लिए जानी जाती है. कंपनी ने भारत में अपनी सनरूफ कार WR-VX को बाजार में उतारा है, जिसका इंटीरियर और एक्सटीरियर बेहद शानदार है. इस कार में 1199 CC का दमदार इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है. यह कार कई वैरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत अलग-अलग है. कंपनी का दावा है कि यह कार 16-23 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 9 लाख रुपए से शुरू होती है. इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग दिए गए हैं.

Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू के SX और SX(o) वैरिएंट सनरूफ के साथ लॉन्च किए गए हैं. खास बात यह है कि इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है. यह कार कई एडवांस फीचर्स से लैस है. इसमें 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर समेत तमाम अच्छी सुविधाएं हैं. हुंडई वेन्यू के सनरूफ वैरिएंट पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्पों के साथ मिल रही है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 9.50 लाख रुपए से शुरू होती है.

Kia Sonet
किआ की ये कार एसयूवी सेगमेंट में सबसे अच्छी दिखने वाली कार है. कंपनी ने इस कार को वेन्यू प्लेटफॉर्म पर बनाया है. वहीं इस कार में सनरूफ फीचर के लिए आपको HTX वेरिएंट खरीदना पड़ेगा. जिसकी कीमत 8.70 लाख रुपये है.

Ford EcoSport
फोर्ड ने अपनी EcoSport कार में हाल ही में सनरूफ फीचर ऐड किया है. EcoSport के penultimate वेरिएंट में आपको सनरूफ फीचर मिल जाएगा. ये वेरिएंट पेट्रोल और डीजल पावर ट्रिम दोनों में उपलब्ध है. वहीं इसकी कीमत 9.79 लाख रुपये है.
ये भी पढ़े: 19 जनवरी को लॉन्च होगी टाटा मोटर्स की सीएनजी रेंज, ऐसे करें बुकिंग