भारत और दक्षिण अफ्रीका तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 1-1 से बराबर हैं. केप टाउन टेस्ट में जीतने वाला सीरीज अपने नाम कर लेगा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में केप टाउन में आमने-सामने हैं. न्यूलैंड्स के मैदान में होने वाले मुकाबले में भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता है और पहले बैटिंग चुनी है. भारतीय टीम में केप टाउन टेस्ट के लिए दो बदलाव हुए हैं. कप्तान विराट कोहली वापस आए हैं. उनकी जगह हनुमा विहारी बाहर गए हैं. वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी एक बदलाव हुआ है. मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को लिया गया है.
केपटाउन में इस समय आसमान में बादल छाए हुए हैं. साथ ही पिच पर भी घास है. ऐसे में पहले दिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. हालांकि खेल आगे बढ़ने के साथ पिच थोड़ी धीमी होगी. इसके चलते स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी.
भारत की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, टेंबा बवुमा, कीगन पीटरसन, रेसी वान डर डुसें, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मार्को यानसन, डुआन ओलिविर.