टोक्यो : सुबह से शाम तक मेहनत करने के बाद अगर हाथ में पैसे आएं तो इससे सुकून भले ही मिल जाए लेकिन वो आराम नहीं मिल सकता जो बिना कुछ किए पैसे कमाने में है. आप सोच रहे होंगे कि भला बिना काम के पैसे कैसे मिल सकते हैं? इसी सवाल के जवाब में हम आपको मिलवाते हैं जापान के शोजी मोरिमोतो ( Shoji Morimoto) से. वे एक बेहद अनोखी नौकरी करते हैं, जिसमें उन्हें कुछ भी नहीं करना होता है.
जापान की राजधानी टोक्यो में रहने वाले शोजी दरअसल खुद को किराये पर उठाते हैं. दिलचस्प बात ये है कि उन्हें जो लोग हायर करते भी हैं, वो उनसे कोई काम नहीं करवाते, सिर्फ उनके साथ थोड़ा वक्त बिताते हैं और खिलाते-पिलाते भी हैं. शोजी मोरिमोतो उनके साथ समय बिताने के लिए कुछ नहीं तो लगभग 10 हज़ार येन यानि भारतीय मुद्रा में 7000 रुपये वसूल लेते हैं. सोचिए भला इससे शानदार नौकरी होगी कहीं?
किसलिए रेंट पर ले जाते हैं साथ?
बहुत से लोग शोजी को इसलिए रेंट पर लेते हैं, क्योंकि वो बोर हो रहे होते हैं या फिर अकेलेपन का शिकार होते हैं. शोजी शोजी लोगों के साथ बैठते हैं, थोड़ी बातें करते हैं, थोड़ा रिस्पॉन्स देते हैं और लंच/डिनर कर लौट आते हैं.
ज्यादातर ऐसे लोग शोजी से मिलते हैं, जिन्हें कोई सुनने वाला चाहिए होता है. जैसे तलाकशुदा लोग, हेल्थ इश्यू से परेशान लोग या अन्य दिक्कतों से परेशान लोग. एक शख्स ने तो शोजी को ये तक बता दिया कि उसने मर्डर भी किया है. CBS News से बात करते हुए शोजी कहते हैं कि कुछ लोग उनसे घर की सफाई, कपड़ों की धुलाई, न्यूड पोज या दोस्त बनने के लिए कहते हैं. हालांकि, ऐसे काम शोजी बिल्कुल भी नहीं करते. यानी वे बिल्कुल प्रोफेशनल की तरह ही लोगों के साथ रहते हैं और दोस्त बनने से साफ मना कर देते हैं. शोजी का कहना है कि वह खुद से बातचीत शुरू भी नहीं करते.
बेरोजगारी मिटाने को 2018 में शुरू किया ये काम
बकौल शोजी 2018 में जब वो बेरोजगार था तब इस ‘असामान्य जॉब’ की शुरुआत की थी. अपनी सेवाओं का विज्ञापन करने के लिए “डू नथिंग रेंट-ए-मैन” नामक एक ट्विटर अकाउंट (@morimotoshoji) ओपन किया, जिसपर अब 200,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं.
शोजी कहते हैं कि मैं लोगों के अकेलेपन और उनकी भावनाओं को समझ सकता हूं, शायद इसीलिए लोग मुझे बुलाते हैं.