केप टाउन टेस्ट के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव होने तय हैं. कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी, जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोट के कारण लगभग बाहर हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. इस टेस्ट का नतीजा ही तीन मैचों की सीरीज का नतीजा भी तय करेगा. सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग टेस्ट के बाद फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. भारत के पास केप टाउन टेस्ट में इतिहास रचने का मौका है. टीम इंडिया ने यहां एक भी टेस्ट नहीं जीता है. साथ ही साउथ अफ्रीका में पहली सीरीज जीत का इंतजार है. ये दोनों इंतजार एक साथ खत्म हो सकते हैं, लेकिन इसके लिए भारत को दमदार खेल दिखाना होगा और इसके लिए मजबूत प्लेइंग इलेवन भी चुननी जरूरी है. आखिरी टेस्ट के लिए भारत के सामने कुछ सवाल हैं और इन्हीं का जवाब पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने अपनी ओर से प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर दिया है.
केप टाउन टेस्ट में टीम इंडिया में कम से कम दो बदलाव होने तय हैं. टीम के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर वापस लौटेंगे. वह पीठ दर्द के कारण जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह हनुमा विहारी को शामिल किया गया था. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे. उनका आखिरी टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है. ऐसे में टीम इंडिया को एक तेज गेंदबाज की जरूरत होगी, जबकि कोहली के लिए कौन जगह खाली करेगा ये भी बड़ा सवाल है.
पुजारा-रहाणे को बाहर नहीं कर सकते
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने इस मामले में अपनी ओर से सुझाव दिया है. जाफर का मानना है कि केप टाउन में कोहली की वापसी के लिए विहारी को ही जगह खाली करनी होगी. खेल वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट से बात करते हुए जाफर ने कहा,
“हनुमा विहारी को बाहर करना स्वाभाविक फैसला होगा. यह उनके लिए कठोर फैसला होगा क्योंकि मेरे ख्याल से उन्होंने दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन जिस तरह की पारियां चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने खेली, आप उन दोनों को बाहर नहीं कर सकते. इसलिए हनुमा बाहर होंगे और विराट आएंगे.”
विहारी ने पहले पारी में सिर्फ 20 रन बनाए और बेहतरीन कैच का शिकार हुए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 40 रन खेलकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया था. दूसरी ओर पुजारा और रहाणे पहली पारी में मिलकर सिर्फ 3 रन बना सके थे, लेकिन दूसरी पारी में दोनों ने अर्धशतक जमाए और शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला था.
उमेश-इशांत में ज्यादा फर्क नहीं
जहां तक सिराज की जगह लेने की बात है, तो भारत के पास इशांत शर्मा और उमेश यादव के रूप में दो अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. वसीम जाफर ने इसमें उमेश को तरजीह दी, लेकिन कहा कि दोनों के बीच ज्यादा फर्क नहीं है. भारतीय दिग्गज ने कहा,
“इशांत के पास अब ज्यादा रफ्तार नहीं है, लेकिन वह अपने अनुभव का इस्तेमाल कर सकते हैं और लंबे कद के कारण बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ असरदार साबित हो सकते हैं. वहीं उमेश तेज हैं और गेंद को स्विंग भी करा सकते हैं. भारतीय टीम को नेट सेशन में दोनों को देखकर फैसला लेना होगा.”
वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह.