बॉलीवुड फिल्म के एक्टर और समाज सेवी सोनू सूद को ‘गरीबों का मसीहा’ कहा जाता है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में कई जरूरतमंद लोगों की मदद की और उनके लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था करके उन्हें घर पहुंचाया। काफी समय से अटकलें लगाया जा रहा हैं कि, एक्टर जल्द ही राजनीति की राह पकड़ सकते हैं।
लेकिन एक्टर सोनू सूद नही बल्कि उनकी बहन मालविका सूद ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही मालविका सूद को मोगा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारने के प्लान ने पार्टी में कलह भी बढ़ा दी है। दरअसल, इस सीट से मौजूदा MLA हरजोत कमल ने टिकट न मिलने पर बागी होकर ताल ठोंकने का ऐलान कर दिया है। हरजोत कमल ने कहा है कि जब टिकट कटने पर चरणजीत सिंह चन्नी अलग होकर चुनाव लड़ सकते हैं, तो मैं ऐसा क्यों नहीं कर सकता।

इतना ही नहीं सोमवार को मालविका सूद को कांग्रेस में शामिल करने मोगा पहुंचे चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू को भी विरोध का सामना करना पड़ा। हरजोत कमल के समर्थकों ने सीएम चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ जमकर नारे लगाए। बताया जा रहा है कि सीएम चन्नी का पहले MLA हरजोत कमल के घर जाने का कार्यक्रम था। लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि वहां कार्यकर्ता डेरा डाले हुए हैं और विवाद हो सकता है तो वह सीधे मालविका के घर पहुंच गए। यहां के बाद सीएम चन्नी सीधे चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए।
कांग्रेस के पार्षद और सरपंच रविवार को MLA हरजोत कमल के घर के बाहर जमा हुए थे। रविवार को उन्होंने विधायक का टिकट कटने की अटकलों के बाद विरोध जताया था। अब मालविका सूद की एंट्री के बाद यह विरोध खुलकर जताया जा रहा है। कई टीवी चैनलों से बातचीत में हरजोत कमल ने बागी होकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
ये भी पढ़े: ये हैं भारत की 6 सबसे सस्ती Sunroof वाली कारें, आपके बजट में आसानी से हो जाएंगी फिट