बिग बैश लीग 2021-22 के 42वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 5 विकेट से हराया, कप्तान एश्टन टर्नर ने 69 रन बनाकर दिलाई टीम को जीत

बिग बैश लीग 2021-22 में पर्थ स्कॉर्चर्स का जबर्दस्त प्रदर्शन जारी है. कॉफ्स हार्बर के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में पर्थ ने सिडनी सिक्सर्स को 5 विकेट से हरा दिया. पर्थ को जीत के लिए 152 रनों की दरकार थी जिसे उसने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पर्थ की जीत के हीरो कप्तान एश्टन टर्नर रहे जिन्होंने 41 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. टर्नर ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 168 से ज्यादा का रहा. एरॉन हार्डी ने 31 गेंदों में 35 रन बनाकर कप्तान का अच्छा साथ दिया और दोनों के बीच हुई 91 रनों की साझेदारी ने सिडनी सिक्सर्स से मैच छीन लिया.
एश्टन टर्नर जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तो पर्थ ने 3 ओवर में 17 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. कर्टिस पैटरसन 11 और कैमरन बैनक्रॉफ्ट महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे. पावरप्ले के बाद लॉरी इवांस भी 19 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद हार्डी के साथ मिलकर टर्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और दोनों 16 ओवर तक क्रीज पर खड़े रहे और टीम को जीत दिला दी.
सिडनी सिक्सर्स की ओर से डैन क्रिश्चियन ने 20 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए. जोश फिलीपी ने भी 32 रनों की पारी खेली. पर्थ की ओर से एश्टन एगर ने 4 ओवर में महज 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
बिग बैश लीग की अंक तालिका में पर्थ स्कॉर्चर्स 11 में से 9 मैच जीतकर टॉप पर है. सिडनी थंडर दूसरे और सिडनी सिक्सर्स तीसरे नंबर पर है. होबार्ट हरीकेंस ने 10 में से 5 मैच जीते हैं और वो चौथे नंबर पर काबिज है.