कोरोना से बिगड़ते हालात की वजह से चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक हर तरह कि फिजिकल रैली और सभाओं पर रोक लगा दी है. इसीलिए बीजेपी ने घर-घर जाकर वोटर्स से मुलाकात करने का फैसला लिया है.

यूपी में 10 फरवरी से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव को देखते हुए 11 जनवरी से बीजेपी दिल्ली में उम्मीदवारों पर बड़ा मंथन करने जा रही है. इसके लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल दिल्ली पहुंचेंगे. वहीं 13 जनवरी तो बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक के बाद बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
10 जनवरी को पहले चरण का चुनाव
बता दें कि चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान शनिवार को ही कर दिया था. यूपी में 10 जनवरी से 7 मार्च तक विधानसभा चुनाव होंगे. 10 जनवरी को पहले, 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवें, 3 मार्च तो छठे और 7 मार्च को सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग होगी. इस तरह से यूपी में सात चरण में मतदान होगा.
जारी हो सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही बीजेपी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. यही वजह है कि मंगलवार से दिल्ली में बड़ा मंथन शुरू होने जा रहा है. इस दौरान सीएम योगी समेत यूपी बीजेपी के कई बड़े नेता बैठक में मौजूद रहेंगे. साथ ही 13 जनवरी को बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक के बाद बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
मंगलवार से यूपी में बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान भी शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता घर-घरजाकर चुनाव प्रचार करेंगे. दरअसल कोरोना से बिगड़ते हालात की वजह से चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक हर तरह कि फिजिकल रैली और सभाओं पर रोक लगा दी है. चुनाव आयोग के नियमों को ध्यान में रखकर ही बीजेपी ने घर-घर जाकर वोटर्स से मुलाकात करने का फैसला लिया है. चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक पांच-पांच सदस्यों की टीम घर-घर जाकर लोगों से मिलेगी.