आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाने का फैसला किया है.

आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान बनाने का फैसला किया है. पहले खबरें थी कि श्रेयस अय्यर इस टीम की कमान संभालेंगे लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कैप्टन बनने वाले हैं. सिर्फ हार्दिक ही नहीं अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से राशिद खान भी जुड़ने वाले हैं.
बता दें हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने रीटेन नहीं किया था. पंड्या बैक इंजरी की वजह से पहले जैसी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं और बल्ले से भी उनकी फॉर्म खराब चल रही है जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया. हालांकि आईपीएल 2022 से पहले अहमदाबाद फ्रेंचाइजी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का मन बना चुकी है. बता दें हार्दिक पंड्या को 92 आईपीएल मैचों का अनुभव है और इस दौरान उनके बल्ले से 1476 रन निकले हैं. पंड्या का औसत 27.33 है और उन्हें आईपीएल के बेस्ट फिनिशर्स में से एक माना जाता है. इसके अलावा पंड्या के नाम 42 विकेट भी हैं और वो एक बेहतरीन फील्डर भी हैं.
राशिद खान भी अहमदाबाद से जुड़ेंगे
आईपीएल के बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक और बड़े मैच विनर राशिद खान भी अहमदाबाद टीम से जुड़ने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी अहमदाबाद से बातचीत फाइनल हो चुकी है और वो उनके ड्राफ्ट प्लेयर का हिस्सा होंगे. बता दें राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए रीटेन होने से इनकार कर दिया था. राशिद खान का आईपीएल रिकॉर्ड कमाल का है. ये लेग स्पिनर 76 मैचों में 93 विकेट चटका चुका है और इकॉनमी रेट महज 6.33 रन प्रति ओवर है.
इशान किशन भी होंगे अहमदाबाद का हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस का एक और खिलाड़ी अहमदाबाद से जुड़ने वाला है. विकेटकीपर इशान किशन अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के तीसरे ड्राफ्ट खिलाड़ी हो सकते हैं. इशान किशन विकेटकीपर होने के साथ-साथ विस्फोटक ओपनर भी हैं. उन्हें हाल ही में भारतीय टीम में जगह भी मिली है. इशान ने 61 IPL मैचों में 28.47 की औसत से 1452 रन बनाए हैं.
बता दें आईपीएल की दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ को 31 जनवरी तक अपने चुने हुए 3-3 खिलाड़ियों के नाम देने हैं. पहले ये तारीख 25 दिसंबर तक थी लेकिन अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की मालिकाना हक रखने वाली सीवीसी कैपिटल्स के कॉन्ट्रैक्ट विवाद के बाद इस तारीख को आगे बढ़ाया गया. वैसे सीवीसी कैपिटल्स को बीसीसीआई से क्लीन चिट मिल गई है और उन्हें लैटर ऑफ इंटेंट भी दिया जा चुका है.