पुलिस के मुताबिक हत्या के आरोपी मेराजुलहक और महफूज तुलसीपुर के ही रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बलरामपुर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज अहमद उर्फ पप्पू की हत्या का खुलासा हो गया है. पुलिस ने आज हत्या का खुलासा कर मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेट और दामाद समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक पूर्व सांसद रिजवान ने अपना सियासी वर्चस्व बयाए रखने के लिए तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष की हत्या कराई थी. पुलिस ने इस मामले में पूर्व सासंद और उनकी बेटी और दामाद को हत्या मामले में मुख्य साजिशकर्ता माना है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के अपर मुख्य सचिव ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम के लिए 1 लाख रुपए का नकद इनाम देने का ऐलान किया था. पुलिस ने आज इस घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि 4 जनवरी की रात 10 बजकर 20 मिनट पर तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज अहमद अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर मौक के घाट उतार दिया था. इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 9 टीमें लगाई गई थीं. इस मामले की छानबीन यूपी एसटीएफ भी कर रही थी.
टिकट मिलने की राह में बन रहे थे रोड़ा
पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना में शामिल मेराजुलहक, महफूज और शकील को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. जिसके बाद हत्या के रहस्य से धीरे-धीरे पर्दा उठता गया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में मेराजुलहक और महफूज ने बताया कि फिरोज अहमद और पूर्व साांसद रिजवान जहीर सपा के सदस्य हैं. उन्होंने खुलासा किया कि फिरोज अहमद और उनकी बेटी जबा रिजवान दोनों ही सपा से तुलसीपुर विधानसभा के लिए टिकट मांग रहे थे. दोनों ही पक्ष टिकट लेने की हर संभव कोशिश में जुटे हुए थे. इसी बात को लेकर पूर्व सांसद और पूर्व अध्यक्ष के बीच की खाई और भी गहरी होती जा रही थी.
सपा के टिकट के लिए दोनों ही लखनऊ भी गए थे. बताया जा रहा है कि तुलसीपुर में पूर्व अध्यक्ष को हिंदू-मुस्लिम दोनों का ही समर्थन था. वह लगातार विधानसभा चुनाव के लिए टिकट पाने की कोशिश में जुटे हुए थे. इसी बात से नाराज पूर्व सांसद और उनकी बेटी जेबा ने अपने पति और अन्य के साथ मिलकर फिरोज की हत्या की साजिश रच दी. पुलिस ने खुलासा किया है कि ये लोग पिछले एक महीने से फिरोज की हत्या की कोशिश कर रहे थे. तीन बार ये लोग फिरोज की हत्या करने में नाकाम रहे. लेकिन चार जनवरी को घर वापस आते समय फिरोज पर घात लगातर हमला कर दिया गया. लोहे, रॉड और चाकू से उनकी हत्या कर दी गई.
जेल भेजे गए हत्या के 6 आरोपी
पुलिस के मुताबिक हत्या करने वाले मेराजुलहक और महफूज तुलसीपुर के ही रहने वाले हैं. एसपी ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि जेबा के पति पूर्व अध्यक्ष की बढ़ती लोकप्रियता से बिल्कुल भी खुश नहीं थे. खबर के मुताबिर पूर्व अध्यक्ष फिरोज पहले पूर्व सांसद रिजवान के ही गुट में थे. लेकिन बाद में उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली. इलाके में उनका वर्चस्व था.