राजस्थान के चुरू के सादुलपुर थाना क्षेत्र के गांव पहाड़सर में 9 जनवरी को लहूलुहान हालत में जिस अज्ञात युवक का शव बरामद था। जिसके बाद आज उसकी सोशल मीडिया के सहयोग से शिनाख्त हो गई है. मृतक हरियाणा के लुहारू (भिवानी) थाना क्षेत्र के गांव सिंघानी का 27 वर्षीय मनीष कुमार ब्राह्मण था. प्रथम दृष्टया इस हत्या का कारण प्रेम विवाह माना जा रहा है. मृतक मनीष ने सिवानी निवासी पूजा मेघवाल नामक एक युवती से लव मैरिज की थी. जिसको लव मैरिज करने की सजा मौत के रूप में मिली. लड़की के भाई ने शनिवार रात अपने साथियों के साथ मिलकर मनीष की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. शव को गांव पहाड़सर के खेत में फेंककर वहा से फरार हो गया.
राजगढ़ थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक मनीष व हत्या का आरोपी विकास दोनों पहले दोस्त थे. दोनों की दोस्ती भिवानी जेल में हुई थी. मनीष भी अपराधी किस्म का व्यक्ति था. 11 महिने पहले उसने विकास की बहन पूजा को भगाकर उससे शादी कर ली. इसके बाद से ही आरोपी विकास मनीष से नाराज चल रहा था. उस समय उसने मनीष को जान से मारने की धमकी भी दी थी.

बता दें कि मनीष के परिजनों ने भी शक जाहिर किया है कि मनीष की हत्या मनीष के साले सिवानी निवासी विकास कुमार ने की है. इस मामले में सिंघानी निवासी जयभगवान ब्राह्मण ने मामला दर्ज करवाया है.
थानाधिकारी ने बताया कि मृतक मनीष पिछले तीन माह से दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का काम कर रहा था. वह नववर्ष पर गांव आया हुआ था और 8 जनवरी को मनीष अपने साथियों के साथ कार द्वारा अपने साले विकास से मिलने के लिए सिवानी जाने के लिए कह कर गया था. रात को महेश का फोन मनीष के पिता के पास आया. जिसमें बताया कि झुंपा के पास किसी होटल में बैठाकर 20 मिनट में आने का कहकर मनीष चला गया. मनीष वापिस नहीं आया और बाद में उसका फोन भी नहीं लगा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़े: यूपी : सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की करतूत