यूपी: प्रतापगढ़ जिले के धमोतर थाना क्षेत्र के बारावरदा गांव में चोर घरों और मंदिर में चोरी का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्हे असफलता मिली. बाद में चोर एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखकर वहां से भाग खड़े हुए. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 1:30 बजे दो चोर गांव में पहुंचे और गांव के सदर बाजार में तीन दुकानों और एक मंदिर में चोरी का प्रयास किया. लोगों को पता नहीं चले इसके लिए चोरों ने घरों के बाहर लगे बल्ब भी खोल दिए थे.

इस दौरान चोरों ने कई घरों की लाइटों में भी फाल्ट कर दिया, साथ ही बस स्टैंड पर लगी लाइट के वायर भी काट दिए. इस दौरान चोरों की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इधर, ग्रामीणों के जाग जाने से चोर चोरी में सफल नहीं हो पाए और मौके से भाग गए.
ग्रामीणों ने चोरी की इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी है और गांव में पुलिस गेस्ट व्यवस्था और माकूल करने की मांग की. जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की वारदात बढ़ गई है. जिले के अरनोद उपखंड में भी पिछले दिनों चोरी की कई बड़ी वारदाते हो चुकी है. ऐसे में लोगों द्वारा पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़े: ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे का अलर्ट