चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की फॉर्म खराब है हालांकि टीम मैनेजमेंट उन्हें लगातार मौके दे रहा है और केपटाउन टेस्ट में भी दोनों बल्लेबाजों का खेलना तय लग रहा है.

केपटाउन टेस्ट में क्या हनुमा विहारी को मौका मिलेगा? क्या अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को लगातार नाकामी के बाद भी तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी? ये दो सवाल फैंस के जहन में थे और अब इनका जवाब तीसरे टेस्ट से पहले कप्तान विराट कोहली ने दे दिया है. केपटाउन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया कि टीम मैनेजमेंट अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के साथ खड़ा है और दोनों को और मौके दिए जाएंगे. विराट कोहली ने इशारों ही इशारों में ये भी कहा कि केपटाउन टेस्ट में रहाणे और पुजारा दोनों खेलेंगे.
विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे-चेतेश्वर पुजारा के अनुभव को बेश्कीमती बताया और साथ ही कहा कि विदेशी दौरों पर अहम मौके पर उन्होंने खुद को साबित किया है. विराट कोहली से सवाल पूछा गया कि मिडिल ऑर्डर में बदलाव किस तरह लाया जाएगा इस पर भारतीय टेस्ट कप्तान बोले, ‘मिडिल ऑर्डर में कब और कैसे बदलाव होगा ये मैं नहीं कह सकता. पिछले टेस्ट में रहाणे और पुजारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और मैं कहना चाहूंगा कि उनका अनुभव टीम इंडिया के लिए अनमोल
मुश्किल मौकों पर दम दिखाते हैं पुजारा-रहाणे
विराट कोहली ने कहा कि हमेशा मुश्किल मौकों पर रहाणे और पुजारा ने खुद को साबित किया है. विराट कोहली बोले, ‘ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड में पुजारा-रहाणे ने अहम मौकों पर अहम योगदान दिया है. पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में भी दोनों ने अहम रन बनाए. हम उनके साथ जबर्दस्ती नहीं कर सकते और किसी खिलाड़ी को मुश्किल में डालने के पक्ष में ये टीम कतई नहीं है.’
रहाणे-पुजारा का फ्लॉप शो
जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे और पुजारा ने अर्धशतकीय पारियां जरूर खेली लेकिन अगर पिछले एक साल का रिकॉर्ड देखा जाए तो दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. रहाणे ने पिछले 14 टेस्ट मैचों में 21.48 की औसत से 537 रन ही बनाए हैं. इस दौरान रहाणे के बल्ले से महज 3 अर्धशतक निकले हैं.
पुजारा की बात करें तो इस बल्लेबाज ने साल 2021 से अबतक 15 टेस्ट खेले हैं और उनके बल्ले से महज 28.07 की औसत से 758 रन ही निकले हैं. पुजारा ने भी पिछले दो सालों से शतक नहीं लगाया है. वैसे पुजारा और रहाणे का बचाव कर रहे विराट कोहली खुद ही अच्छी फॉर्म में नहीं हैं अब देखना ये है कि ये तीनों दिग्गज कब फॉर्म में वापसी करते हैं.